Breking-निकाय चुनाव : किस नेता पर हैं कितने केस, घर बैठे मिल जाएगी आपको इसकी जानकारी, यहां जानें कैसे

Ad
ख़बर शेयर करें
निकाय चुनाव

निकाय चुनाव में इस बार चुनाव आयोग नई शुरूआत करने जा रहा है। इस बार निकाय चुनाव में आपको किस नेता पर कितने केस हैं इसकी जानकारी घर बैठे ही मिल जाएगी। इस बार विधानसभा चुनावों की तरह ही निकाय चुनाव लड़ने वाले नेताओं को अपना आपराधिक ब्योरा देना होगा।

किस नेता पर हैं कितने केस ? घर बैठे मिलेगी जानकारी

विधानसभा चुनावों की तरह ही इस बार निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को अपना आपराधिक ब्योरा देंगे। बता दें कि इस ब्योरे को निर्वाचन अधिकारी अपनी वेबसाइट पर प्रसारित करेंगे। इसके साथ इस आपराधिक ब्योरे को अखबारों के माध्यम से जनता के बीच भी पहुंचाना होगा।

वेबसाइट पर देख सकेंगे प्रत्याशी का आपराधिक रिकॉर्ड

बता दें कि इस बार निकाय चुनाव में वार्ड या निकाय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को शपथ पत्र पर अपना आपराधिक ब्योरा भी देना होगा। इसमें ये बताना होगा कि उस पर किस थाने में किन धाराओं में कितने मुकदमे दर्ज हैं। ये जानकारी जिलाधिकारी को भी देनी होगी।

प्रत्याशियों का ये ब्योरा जिलाधिकारी के स्तर पर किसी प्रचार के माध्यम जैसे वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके साथ ही अखबारों के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी जाएगी। ताकि जनता यानि की मतदाता अपने वार्ड के प्रत्याशी का आपराधिक रिकॉर्ड घर बैठे खुद देख सकें।

Illegal madrassas
Illegal madrassas

TAGGED