ब्रेकिंग- बच गए बाप रे-देवखड़ी गधेरे मे बहते – बहते बची कार (देखें वीडियो)

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

हलदानी प्रशासन द्वारा बार-बार हिदायत देने के बावजूद लोग लापरवाही करते हैं जिसकी वजह से उन्हें नुकसान भी झेलना पड़ता है

ऐसा ही एक मामला आज सबेरे देव खड़ी नाले के पास घटा। जहां दो कारे बहते बहते बच गई गनीमत रही कि वहां पर प्रशासन द्वारा नाले के किनारे पर वेरीक्रिएटिंग लगाई हुई थी जिसकी वजह से कर बेरी क्रिएटिंग से रुक गई और चालक और सवारियों ने उतरकर अपनी जान बचाई।

सच की तोप सभी लोगों से यह अनुरोध करती है कि जीवन अमूल्य है यह खतरे में डालने के लिए नहीं है इसलिए नालों और राफ्टों पर तभी निकले जब इनमें बहाव ना हो अथवा बहुत ना के बराबर हो ।

आज तड़के हल्द्वानी में जमकर बारिश हुई जिससे काठगोदाम क्षेत्र में देव खड़ी नाला फिर उफान पर आया जिसकी चपेट में दो कारें भी आ गई थी, दोनों कार पानी की तेज बहाव में बहने लगी लेकिन नाले के पास प्रशासन द्वारा हाल ही में लगाए गए बैरकेडिंग में कार फस गई थी, वही आनन फानन में कार में बैठे ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई वही दूसरी कार में सवारी बैठी थी

तत्काल कार से उतर गई यदि नाले के पास बैरकेडिंग नही लगी होती हो दोनो कार नाले में बह जाती, प्रशासन द्वारा लगातार यह चेतावनी और लोगों से अपील की जा रही है कि बरसात के दौरान नदी नाले और रपटो के उफान पर आने के दौरान आना और जाना ना करे

लेकिन लोग प्रशासन की अपील और चेतावनी को नहीं मान रहे हैं और उफनाते नाले के दौरान अपने वाहनों से सड़क पर आना-जाना कर रहे हैं हाल ही में 10 जुलाई को रात भारी बारिश के चलते देवखड़ी नाला उफान पर था।

उसी दौरान बुलेट सवार एक युवक सड़क पार कर रहा था जिसमें वह अपनी बुलेट समेत बह गया था,जिसकी बॉडी प्रशासन को चार दिन बाद मिली ऐसे में लोगों को यह ध्यान रखना होगा जब कभी भी बरसात होती है उसे दौरान नदी नाले और रपटे उफान पर रहते है ऐसे आना जाना बिलकुल नहीं करना चाहिए।