यहां राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन मे हुआ मंथन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड से प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के नेतृत्व में पहुंचे 38 व्यापारी

नई दिल्ली skt.com

दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में शिरकत करने के बाद उत्तराखंड पहुंचे प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि दिल्ली के रंग भवन संसद मार्ग में आयोजित व्यापारी दिवस के अवसर पर आयोजित व्यापारी सम्मेलन मैं व्यापारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ जिसमें ऑनलाइन तथा जीएसटी की जटिलता पर एक दूसरे के विचारों पर मंथन हुआ।

उत्तराखंड के 38 सदस्यों ने भागीदारी की इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारी प्रतिनिधियों में ऑनलाइन व्यापार जीएसटी की जटिलताएं और निरंतर बढ़ते स्लेब के कारण जो परेशानियां हो रही हैं उसे पर मंथन किया ।

साथ ही पूरे देश में मंडी शुल्क को एक स्वरूप में करने के लिए सरकार से मांग की। इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी ने कहा कि व्यापारियों के लिए जीएसटी की जटिलताओं और देश में मंडी शुल्क ना एक स्वरूप में किए जाने पर विचार किया जाएगा।

व्यापारियों के लिए शीघ्र ही केंद्रीय सचिवालय संबंधित विभागों के सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा। राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तराखंड की नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा ,चमोली, रुद्रप्रयाग ,ऋषिकेश, रुड़की, हरिद्वार के प्रतिनिधियों के साथ श्री श्री प्रकाश मिश्रा, माधव प्रसाद सेमवाल, किशन गुर्रानी, विपिन गुप्ता, हर्ष वर्धन पाण्डे, राकेश अग्रवाल ने भागीदारी की।