सभी विकासखंडों में एकरूपता के साथ कार्य कराये जाने पर हुआ मंथन

ख़बर शेयर करें

ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक कई मसलों पर बनी सहमति, ब्लॉक अध्यक्ष भी हुए निर्वाचित

Ad

हलद्वानी skt. com

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन जनपद नैनीताल की एक आम बैठक का आयोजन विकासखंड हल्द्वानी के सभागार में किया गया । जिसमें जिले के सभी आठों विकास खंडों से ग्राम विकास अधिकारियों ने प्रतिभाग किया । बैठक का संचालन जिले के महामंत्री श्री सुनील कुमार पंत द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिले के अध्यक्ष श्री संजय डबराल जी द्वारा की गई । बैठक में विभिन्न विकास खंडों से आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने अपने ब्लॉक की समस्याओं से अवगत कराया ।इसमें मुख्य रूप से मनरेगा व एनआरएलएम योजनाओं में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों के विषय में चर्चाएं की गई तथा जिले के सभी विकास खंडो में एकरूपता से कार्य कराए जाने पर बल दिया गया । अध्यक्ष श्री डबराल जी द्वारा बताया गया कि इन सभी समस्याओं की सूची बनकर शीघ्र ही नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी सुश्री अनामिका जी से इस संबंध में बैठक कर निराकरण कार्य जाएगा ।बैठक में विभिन्न विकास खंडों के ब्लॉक अध्यक्षों की भी घोषणा की गई ताकि जिला संगठन से तालमेल बना रहे । जो निम्न प्रकार रहा
बेतालघाट =श्री सौरभ बिष्ट
ओखलकांडा=श्री रविन्द्र बोरा
रामगढ़= श्री हेम जोशी
धारी= श्री राकेश नैनवाल
भीमताल=श्री भानु पांडे
रामनगर=श्री राजदीप वर्मा
कोटाबाग=श्री प्रकाश मठपाल
बैठक में मुख्य रूप से राज्य कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री संजय जोशी, भूपेंद्र गोस्वामी,संतोष कुमार,सिराजुद्दीन,प्रमोद तिवारी,सुनील कुमार चन्याल,सौरभ बिष्ट,रविन्द्र बोरा,मोहन राम आर्य,हरीश नेगी आदि उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से हल्द्वानी विकास खंड के खंड विकास अधिकारी श्री तनवीर असगर जी भी उपस्थित रहे ।