दोनों क्रैशरों को दोबारा से सीज कर क्रेशर स्वामी के खिलाफ कराई एफआईआर दर्ज

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


हरिद्वार। अवैध खनन में सीज क्रेशर की सील तोड़कर अवैध रूप से स्टोन क्रेशर चलाने पर जिला खान अधिकारी ने दो क्रेशरों को सीज किया है।इतना ही नहीं खान अधिकारी ने क्रेशर के स्वामियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।

शुक्रवार को जिला खान अधिकारी काजमी रजा ने लक्सर क्षेत्र के भोगपुर में अवैध रूप से खनन सामग्री खरीदने और मई माह में अवैध खनन करने के मामले में सीज किए गए एस एस स्टोन क्रैशर की सील तोड़कर अवैध रूप से स्टोन क्रेशर चलाने की सूचना पर छापेमारी की और दोबारा से स्टोन क्रेशर को सीज कर दिया।

इस दौरान उन्होंने स्टोन एक और स्टोन क्रेशर अवनी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अवनी स्टोन क्रेशर पर मानकों से अधिक खनन सामग्री मिलने व अनियमितताओं के चलते सीज कर दिया। जिला खान अधिकारी मोहम्मद काजिम ने बताया कि उन्हें भोगपुर में अवनी और एसएस स्टोन क्रेशर पर बड़ी मात्रा में अवैध खनन किए जाने की सूचना मिली थी।

राजस्व विभाग के खनन निरीक्षक मनीष परिहार के साथ दोनों स्टोन क्रेशर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। दोनों स्टोन क्रेशर को अनियमिताओं और अवैध खनन के चलते मई के महीने में ही सीज कर दिया गया था, लेकिन नियमों का उलंघन करते हुऐ इन स्टोन क्रेशर की सील तोडकर अवैध रूप से खनन सामग्री ली जा रही थी, इसके चलते दोनों को दोबारा सीज कर दिया गया है। साथ ही क्रेशर स्वामी के खिलाफ लक्सर कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज कराई है। उनका कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन पूर्ण रूप से बंद है।अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।