बरसाती नाले के उफान में आने से बही कार, कार सवार पांच लोगों की ऐसे बची जान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में भारी बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। शुक्रवार को देहरादून में शिमला बाइपास स्थित हसनपुर कल्याणपुर में एक बरसाती नाले के उफान पर आने से एक इनोवा इसमें बह गई।

बरसाती नाले के उफान में आने से बही इनोवा
राजधानी देहरादून में भारी बारिश के कारण शुक्रवार को शिमला बाइपास स्थित हसनपुर कल्याणपुर के मलूक चंद क्षेत्र में अचानक एक बरसाती नाला उफान पर आ गया। तेज बहाव के कारण नाले में एक इनोवा कार बह गई। कार को बहता देख उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।

ऐसे बची कार सवार पांच लोगों की जान
नाले के तेज बहाव में कार को बहता देख कार सवार लोग घबरा गए और चिल्लाने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले वहां पहुंचे। जिसके बाद हसनपुर के प्रधान शराफत अली वहां पहुंचे। उन्होंने गांव वालों को बुलाकर कार में सवार लोगों को बचाया।

कार को भी नाले से निकलवाया बाहर
कार सवार देहरादून निवासी पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद शराफत अली ने जेसीबी से बांधकर कार को भी नाले से बाहर निकाला। मिली जानकारी के मुताबिक कार देहरादून निवासियों की ही थी। जो कि हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब स्थित दंत चिकित्सालय में काम करते थे।