अल्मोड़ा जिले के इस विकासखंड कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख ने की तालाबंदी, लोगों के साथ दिया धरना
अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे में ब्लॉक प्रमुख ने विकासखंड कार्यालय में तालाबंदी की। उन्होंने बीडीओ के साथ ही अन्य कर्मियों पर विकास कार्यों में सहयोग न करने का आरोप लगाया है।
विकासखंड कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख ने जड़े ताले
अल्मोडा़ जिले के स्याल्दे में ब्लॉक प्रमुख ने लोगों के साथ मिलकर विकासखंड कार्यालय में ताले जड़ दिए। ब्लॉक प्रमुख ने बीडीओ और कई अन्य कर्मियों पर विकास कार्यों में सहयोग न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बीडीसी सदस्यों के साथ विकासखंड कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया।
बीडीओ के इशारे पर कर्मचारी नहीं कर रहे सहयोग
ब्लॉक प्रमुख का कहना है कि बीडीओ उन्हें किसी भी कार्य में सहयोग नहीं करते। बीडीओ के इशारे पर ही कर्मचारी भी उन्हें सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिस कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। विकासखंड कार्यालय पर तालाबंदी कर ब्लॉक प्रमुख करिश्मा और कई बीडीसी सदस्य वहीं पर धरने पर बैठ गए।
विकास कार्यों को जानबूझकर किया जा रहा विलंब
ब्लॉक प्रमुख करिश्मा का कहना है कि क्षेत्र पंचायतों में विकास कार्यों में जानबूझकर देरी की जा रही है। राज्य और 15 वें वित्त के कार्यों की फाइल समय पर नहीं बनाई गई।
फाइल को समय पर ना बनाकर बीडीसी सदस्यों को गुमराह किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीडीओ और अन्य कर्मियों की लापरवाही के कारण उनकी और अन्य बीडीसी सदस्यों की छवि खराब हो रही है।
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
ब्लॉक प्रमुख ने बीडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने निविदा प्रपत्र में छेड़छाड़ की है। उन्होंने इसकी दर कम कर दी जो अपराध है। धरने के दौरान उन्होंने कार्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जिसकी सूचना मिसते ही तहसीलदार मौक पर पहुंचे। ब्लॉक प्रमुख ने चतहसीलार को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच की मांग की है। तहसीलदार के आश्वासन देने के बाद ब्लॉक प्रमुख और बीडीसी सदस्य धरना खत्म किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें