भारतीय गायक जुबिन नौटियाल के पिता को भाजपा ने इस विधानसभा सीट से टिकट देकर लगाया दांव

ख़बर शेयर करें

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 59 उम्मीदवारों का नाम है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भारतीय जनता पार्टी ने खटीमा से उम्मीदवार बनाया है, जबकि मदन कौशिक हरिद्वार से और पुरोला से दुर्गेश लाल और यमनोत्री से केदार सिंह रावत को उम्मीदवार घोषित किया गया है. सतपाल महाराज चौबट्टाखाल से चुनाव लड़ेंगे. उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्या जिन्होंने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की थी. उनको नैनीताल से टिकट दिया गया है.

Ad
Ad


भाजपा ने गंगोत्री से सुरेश चौहान, बद्रीनाथ से महेंद्र भट्ट, थराली से गोपाल राम, कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल, रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी, घनसाली से शक्ति लाल, देवप्रयाग से विनोद खण्डारी, सुबोध उनियाल को नरेंद्रनगर को टिकट दिया गया है.
भाजपा ने बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को भी टिकट दिया है. रामशरण नौटियाल चकराता विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.


इनका कटा टिकट कटा
बीजेपी ने 59 में से 15 ब्राह्मण चेहरों और 3 बनिया चेहरों को टिकट दिया है. बताया गया कि दस विधायकों के टिकट कटे है. यमकेश्वर ऋतु खंडूड़ी, सुरेंद्र नेगी कर्णप्रयाग, महेश नेगी द्वाराहाट, थराली से मुन्नी देवी, पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट से विधायक मीना गंगोला का कटा टिकट, बीजेपी ने फकीर राम पर भरोसा जताते हुए गंगोलीहाट से दिया टिकट, धारचूला से नया चेहरा धन सिंह धामी देंगे कांग्रेस के हरीश धामी को चुनौती, पिथौरागढ़ से चंद्रा पन्त और डीडीहाट से चुफाल फिर से चुनावी मैदान पर.