भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज पाठक ने महिलाओं के लिए शुरू सिलाई प्रशिक्षण

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

कोटाबाग एसकेटी डॉट कॉम

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक के सहयोग से महिलाओं की आजीविका चलाने के लिए सिलाई मशीन के प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू हुआ.

इसके तहत क्षेत्र की 25 महिलाओं को 2 माह का प्रशिक्षण. इसके बाद यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा फिर 25 महिलाओं का दोबारा ग्रुप शुरू करके उन्हें भी प्रशिक्षण दिया जाएगा उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की मार्केटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी.

भारतीय जनता पार्टी के सरकार के 1 साल पूरे होने के शुभ अवसर पर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की यह एक अच्छी पहल मानी जा रही है क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से निश्चित रूप से उन्हें अपना स्वरोजगार शुरू करने का मौका मिलेगा सभी उपस्थित लोगों ने मनोज पाठक के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की कंठ मुख्य सराहना की.

कालाढूंगी विधानसभा के कोटाबाग विकासखंड अंतर्गत विजयपुर धमौला में ईक पडीका कुटीर में धनपुर बीचाबंगर,विजयपुर धमोला तथा मदन बेल के निवासियों के लिए एक सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख एवं प्रकल्प संयोजक उत्तरांचल उत्थान परिषद Manoj Pathak एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं डॉक्टर पीयूष पंत जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।


कार्यक्रम में श्री पाठक ने बताया कि दिन भर मेहनत मजदूरी कर शाम की रोटी सुजित करने वाले मेहनतकश लोगों के लिए यह प्रशिक्षण आई प्रशिक्षण कार्यक्रम उनकी आर्थिक की एवं आजीविका को सुचारू रूप से चलाने में मील का पत्थर साबित होगा।

पाठक ने क्षेत्र के सभी मातृशक्ति एवं सिलाई प्रशिक्षण में सभा करने वाले जनों से बधाई देते हुए बहुत ही मेहनत के साथ सिलाई का प्रशिक्षण करें एवं एक माह उपरांत उन सबको 2-2 मीटर कपड़ा देने का वायदा भी किया जिससे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में उन्होंने क्या सीखा उसका प्रदर्शन भी वह समापन कार्यक्रम में कर सकें साथ ही पाठक ने डॉक्टर पीयूष पंत जी का आभार व्यक्त किया.

उनके सिलाई मशीनों के उपलब्ध कराने और क्षेत्र के लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में श्री शंकर सती जी ने अपनी ओर से सफल प्रशिक्षु के द्वारा उत्पादित एवं बनाए गए वस्तुओं को विपणन में सहायता कर उनको उचित मूल्य दिलाने का सार्थक प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में धनपुर ग्राम सभा ग्राम प्रधान मीना पूर्व प्रधान हर केवल कंबोज परविंदर सिंह श्री चंदन सिंह श्री नन्हे भैया श्री पुष्कर सिह, श्रीमती आनंदी श्रीमती गौरा देवी श्रीमती सुनीता एवं प्रशिक्षण देने वाली निर्मला तथा दर्जनों महिलाओं ने सहभागिता की।