#bjp तो मुजफ्फरनगर भी उत्तराखंड में होता, बीजेपी सांसद बालियान का बड़ा बयान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

बीजेपी सांसद संजीव बालियान ने बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर उत्तराखंड के लोगों ने दिल्ली तक का हिस्सा मांगा होता तो हम भी उत्तराखंड में होते। वहीं दूसरी ओर वो पश्चिमी यूपी को अलग राज्य का दर्जा देने की मांग भी कर रहे हैं।

उत्तराखंड दिल्ली तक हिस्सा मांगता तो हम उत्तराखंड में होते
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दो अक्टूबर को रामपिर तिराहा कांड के 29 साल होने पर कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगो की साझी विरासत है। बीच में सीमा होने के बाद भी हम अलग नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उत्तराखंड के लोग दिल्ली तक का हिस्सा मांगते तो हम भी उत्तराखंड में होते।

यहां विकास देखकर लगता है जैसे हम सोने की सीढी चढ़ रहे हों
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी ने विकास को रफ्तार दी है। उत्तराखंड के विकास को देखकर लगता है कि जैसे हम सोने की सीढी चढ़ रहे हों। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे यहां से उत्तराखंड की राजधानी का रास्ता हमारे यहां से दो घंटे का है जबकि हमारी राजधानी का रास्ता 12 घंटे का है। मुजफ्फरनगर का एक भी ऐसा परिवार ना होगा जो उत्तराखंड से न जुड़ा हो।

उत्तराखंड का हिस्सा बनना चाहते हैं बालियान !
जहां एक ओर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके बयानों से ऐसा लगता है कि वो उत्तराखंड का हिस्सा बनना चहते हैं। वो चाहते हैं कि मुजफ्फरनगर भी उत्तराखंड राज्य में ही होता। उनके इस बयान के बाद से चर्चाओं के बाजार गर्म हैं