BJP कार्यलय पहुंचे केद्रीय मंत्री जुएल ओराम, बजट और जनजातीय योजनाओं की दी जानकारी

Ad
ख़बर शेयर करें

BJP कार्यलय पहुंचे केद्रीय मंत्री जुएल ओराम

केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम देहरादून में स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्रीय बजट को लेकर अपने मंत्रालय से सम्बंधित जानकारियां साझा की. उन्होंने बताया कि यह बजट जनजातीय समुदाय के विकास के लिए कई नयी संभावनाएं लेकर आया है. मंत्री ने ये भी बताया कि कैसे जनजातीय समुदाय बजट का लाभ ले सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने दी बजट और जनजातीय योजनाओं की जानकारी

केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेश किये बजट में विशेष रूप से जनजातीय समुदाय के उत्थान और समग्र विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि बजट में जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधानों के विस्तार ले लिए विशेष प्रावधान किये गए हैं.

मंत्री ने की योजनाओं को अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील

केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने लोगों को केंद्र की पीएम जनमन, धरती आभा, जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर भी जागरुक किया. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. मंत्री ने इस योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की भी अपील की है