निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, पर्यवेक्षक निकायों में जाकर लेंगे फीडबैक

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सभी निकायों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। जिसमें कई विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया गया है जो निकायों में जाकर कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से फीडबैक लेकर उम्मीदवारों के नाम का पैनल लेकर पार्टी स्तर पर देंगे।

निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर

निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रदेश की नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। पर्यवेक्षक निकायों में जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं से बात कर उम्मीदवारों के नाम का पैनल तैयार करेंगे जो पार्टी स्तर पर सौंपा जाएगा।

पर्यवेक्षक निकायों में जाकर लेंगे फीडबैक

भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना है कि उम्मीदवारों के चयन में पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट महत्वपूर्ण साबित होगी, क्योंकि पर्यवेक्षक निकायों में जाकर तीन से चार नाम का पैनल लेकर आएंगे। जिनके नाम पर पार्टी स्तर पर मंथन किया जाएगा और फिर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा।

उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी कर रही आंतरिक सर्वे

बीजेपी निकायों में कई पैमानों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी। बता दें कि पार्टी उम्मीदवारों के चयन के लिए आंतरिक सर्वे भी कर रही है। तो वहीं माना ये भी जा रहा है कि सरकार की एजेंसियों द्वारा किए गए सर्वे पर भी बीजेपी की नजर है कि किस सीट पर कौन उम्मीदवार भारी है।

हालांकि बीजेपी ने रुड़की नगर निगम के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए मुकेश कोहली का कहना है कि पार्टी के द्वारा 20 या 21 दिसंबर तक समय दिया गया है। इस दौरान वे निकायों में जाकर उम्मीदवारों के नाम को लेकर फीडबैक लेंगे और 24 दिसंबर तक पार्टी स्तर पर पैनल को सौंपा जाएगा।