भाजपा पार्षद वार्ड 43 पंकज बने सबकी चाहत
हलद्वानी skt. com
वार्ड 43 से भाजपा पार्षद पंकजचुफाल की जन सभाएं लोगों से लगातार भरी हुई नजर आ रही है जिससे यह लग रहा है कि लोग उन्हें भरपूर आशीर्वाद देने का मन बना चुके हैं और पूरे वार्ड में पंकज सब की चाहत बनते जा रहे हैं ।
9 जनवरी 2025 को वार्ड 43 के बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी पंकज चुफाल जी ने पूरे दिनभर में लगातार अपने वार्ड में जनसंपर्क के अलावा दो जनसभाएं क्रमशः दिवरत्न कॉलोनी तथा संगम बिहार क्षेत्र में की, इन दोनों सभाओं में भारी संख्या मे स्थानीय लोग उपस्थिति रहे और अपने यहां की समस्याओं के बारे मे अवगत कराया तथा उनका समाधान के लिए सुझाव भी दिये। उसके बाद पंकज चुफाल जी ने अपने पिछले कार्यकाल में किए गए सभी विकास कार्यों जैसे गलियों की सड़कों का निर्माण, सत्या बिहार में ट्यूबवेल का निर्माण, स्ट्रीट लाइटे लगवाना, पुलिया का निर्माण, वासुदेवपुरम में पार्क का निर्माण व सौंदर्यकरण, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन तथा कोरोना काल में किए हुऐ कार्यों के बारे में बताया तथा भविष्य में अपने वार्ड में होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा बताई।
, जिसमें सीवर लाइन, गैस पाईप लाईन, सड़कों का पुनर्निमाण, नई लाइटें लगवाना, बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था, वार्ड के मैंने जगह पर कैमरा लगवाने का प्रयास करेंगे, उन्होनें विश्वास जताया कि यदि उनको एक बार फिर से जनता का आशिर्वाद मिला तो अगले 5 सालों में बीजेपी संगठन के साथ बेहतर तालमेल बनाकर अपने इस वार्ड को उत्तराखंड का सबसे सुंदर और अग्रणीय व विकसित वार्ड बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
लोगों के सहयोग और आशिर्वाद से वे दिन प्रति दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं और जनता की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।
आज की इस सभा में आज की सभा में गुड्डू पाठक, हरीश चुफाल, हरीश सिंह रावत,चेतन पांडे, भूमिका पांडे, कैलाश मेहरा, महेंद्र सिंह रावत, बहादुर सिंह रावत, बलवंत सिंह ज्याला, मोहित परिहार, शुभम जोशी, किशोर सिंह नानू, दिनेश जोशी, दयाल जोशी , हरीश चन्द्र जोशी, सुनील भट्ट, मोहन चन्द्र पांडे, विनय पांडे, मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें