BJP का दावा : 2027 में जीत की गारंटी तय, महेंद्र भट्ट ने गिनाई धामी सरकार की उपलब्धियां

भाजपा ने धामी सरकार के 3 साल बेमिसाल को 27 के चुनावों में हैट्रिक की गारंटी बताया है. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा आज देवभूमि में उत्साह का माहौल है क्योंकि हमारी सरकार ने उनसे किए हर वायदे को पूरा किया है. अनेकों ऐतिहासिक फैसलों से जल, जंगल, जमीन, सांस्कृतिक पहचान और डेमोग्राफी पर हमलों की साजिशों पर पूर्ण विराम लगाया है.
हर वायदा पूरा होने से जनता में उत्साह का माहौल : भट्ट
महेंद्र भट्ट ने कहा पुष्कर धामी के नेतृत्व वाली सरकार के परफॉर्मेंस से आज जनता पूरी तरह संतुष्ट है. सरकार के वर्तमान कार्यकाल में राज्य ने जिन तमाम उपलब्धियों को हासिल करते हुए, विकास के नए आयामों को स्थापित किया है. उससे प्रदेश की जनता में न केवल विकसित राज्य बनने की उम्मीदें परवान चढ़ी हैं, वहीं देश में नजीर बनने वाले फैसलों ने गौरवान्वित होने का अवसर भी दिया है.
भट्ट ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, भाजपा परिवार के लिए भी यह बेहद संतोष की बात है कि जनता की उम्मीदों और उनसे किए वायदों पर हमारी सरकार खरी उतरी है. तीन सालों में प्रदेशवासियों के सहयोग से सरकार ने वो सब काम कर दिखाया है जिन्हें विपक्ष की किसी भी अन्य सरकार के लिए 3 दशक में भी पूरा करना असंभव था. भट्ट ने कहा ये सब पार्टी की सांस्कृतिक राष्ट्रवादी विचारधारा पर अमल से, जनभावनाओं को संवेदनशीलता और गंभीरता से महसूस करने से और पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सीएम धामी की दृढ़ इच्छा शक्ति, बेजोड़ मेहनत और कुशल नेतृत्व से ही संभव हुआ है.
धामी सरकार की कार्यों का किया बखान
महेंद्र भट्ट ने कहा इन 3 सालों में सरकार की अनगिनत उपलब्धियों रही हैं जिन्होंने आम लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन किया है. उसमें कुछ ऐतिहासिक, साहसिक और युग परिवर्तक फैसलों की बात करें तो यूसीसी से एक प्रदेश एक कानून वाला पहला राज्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. भट्ट ने कहा हमने प्रदेश की डेमोग्राफी और उसके देवभूमि स्वरूप को लेकर लोगों की चिंता का हरण किया सख्त धर्मांतरण और दंगारोधी कानून बनाकर और अवैध धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों पर कार्यवाही क लैंड और लव जिहाद की देशव्यापी साजिशों पर हमने देवभूमि में पूर्ण विराम लगाने का काम किया है.
भट्ट ने कहा राज्य निर्माण के बाद से हमारे सीमित भू संसाधनों पर विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में भू माफियाओं का अतिक्रमण गंभीर समस्या बनता जा रहा था. राज्य विरोधी नकारात्मक राजनैतिक शक्तियां हमेशा सशक्त भू कानून की जरूरत को नकारती और असंभव बताती रही. लेकिन सीएम धामी की दृढ़ इच्छा शक्ति और ईमानदार कोशिश ने राज्य की भूमि को भू कानून के दायरे में सुरक्षित करने का काम कर दिखाया है. इसी तरह उत्तराखंड राज्य के निर्माण और विकास में मातृ शक्ति का योगदान किसी से छिपा नहीं था. लेकिन ये धामी सरकार है जिसने सरकारी नौकरियों में 30 और सहकारी समितियों में 33 फीसदी आरक्षण देकर उनके सशक्तिकरण का प्रयास किया है.
महेंद्र भट्ट ने साधा विपक्ष पर निशाना
भट्ट ने विपक्ष से सहानुभूति जताते हुए कहा कि उनका इन 3 सालों से निराश होना स्वाभाविक है क्योंकि अपने तमाम प्रपंचों के बाद भी जनता का विश्वास वे भाजपा से डिगाने में असफल हुए हैं. उन्होंने कहा धामी सरकार के शानदार 3 सालों में हम प्रदेश के आम आदमी के हालातों में आमूलचूल परिवर्तन करने में सफल हुए हैं. देवभूमि की सनातनी छवि पहले से अधिक भव्य और निर्णायक हुई है. लेकिन कांग्रेस पार्टी को यह सब दिखाई नहीं देने वाला है जो कभी भी राज्य निर्माण के पक्ष में नहीं थी और जब राज्य की पहली निर्वाचित सरकार में काम का उन्हें अवसर मिला तो भी यहां भ्रष्टाचार, भूमाफियाओं और नकल माफियाओं की बेल लगाने का पाप किया. उसके बाद जब कभी सत्ता पर काबिज हुए तो कभी विशेष औद्योगिक पैकेज को बंद करवा कर विकास को बाधित किया, कभी सरकारी योजनाओं को अपनी काली कमाई का जरिया बनाया, कभी सरकार बचाने के लिए राज्य के संसाधनों को लूटने का लाइसेंस देते नजर आए.
भट्ट ने सीधा विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता द्वारा दो बार नकारे जाने के बाद आज वे समाज को जाति, क्षेत्र और वर्गों के आधार पर बांटने की साजिश में लगे हुए हैं. वे इतने हताश और भ्रमित हैं कि उन्हें जनता का उत्साह और सरकार के प्रयास दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसलिए सरकार के सफल सालों में अगर कोई वास्तव में सबसे ज्यादा निराश है तो वह कांग्रेस पार्टी और उसके नेता हैं. क्योंकि वे जनता के साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं का भी विश्वास खो चुके हैं. भट्ट ने कहा उनकी लाख तरकीबों के बावजूद असफलता के कारण उनकी उम्मीदें टूट रही हैं. इसलिए जिस तरह से कांग्रेस अपने नकारात्मक रवैये से विकास के उजाले को अंधकार के रूप में चित्रित करने का असफल प्रयास कर रही है, वह उनके प्रदेश के शून्य की ओर बढ़ने का संकेत है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें