#bjp #central observer बीजेपी ने की सेंट्रल आब्जर्वर को हटाने की मांग, प्रदेश अक्ष्यक्ष ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र
मंगलवार को बागेश्वर उपचुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन इस से पहले बीजेपी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से सेंट्रल आब्जर्वर को हटाने की मांग की है।
बीजेपी ने की सेंट्रल आब्जर्वर को हटाने की मांग
उत्तराखंड में विधानसभा नंबर 47 बागेश्वर की सीट कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हो गई थी। जिस पर पांच सितबंर मंगलवार को उपचुनाव होने जा रहा है। लेकिन इस से ठीक पहले बीजेपी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से सेंट्रल आब्जर्वर को हटाने की मांग की है।
प्रदेश अक्ष्यक्ष ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सेंट्रल आब्जर्वर राजेश कुमार को हटाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि राजेश कुमार जो बागेश्वर उपचुनाव में चुनाव आयोग की ओर से सेंट्रल आब्जर्वर बनाए गए हैं। उनका आचरण संदेहास्पद तथा अत्यंत अशोभनीय है।
वो एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। तो वहीं अधिकारियों पर भी इसके लिए अनुचित दवाब बना रहे हैं। साथ ही वे कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य के समान कार्य करते हुए, कांग्रेस प्रत्याशी को परोक्ष तथा अपरोक्ष लाभ पहुंचा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें