निकाय चुनाव के कार्यक्रम के दौरान BJP प्रत्याशी को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

Ad
ख़बर शेयर करें

हार्ट अटैक

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए पार्टियां इन दिनों प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। हरिद्वार में निकाय चुनाव को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में अचानक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हार्ट अटैक आ गया।

कार्यक्रम में BJP प्रत्याशी को आया हार्ट अटैक

निकाय चुनाव को लेकर हरिद्वार में कार्यक्रम चल रहा था। लेकिन कार्यक्रम में अचानक भाजपा प्रत्याशी को हार्ट अटैक आ गया। मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर चार से भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी लाइव डिबेट के दौरान अचानक गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में ले जाया गया।

प्रत्याशी को आईसीयू में किया गया भर्ती

भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी को हार्ट अटैक आया था। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही पार्टी के कई नेता और बड़ी संख्या में समर्थक भी अस्पताल पहुंच गए।