बिग ब्रेकिंग -भाजपा ने घोषित किए मेयर के टिकट, पांच निगमों पर मंथन जारी

Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून skt.com

सत्त्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी मेयर के टिकटों पर फंसी हुई नजर आ रही है ।

कल 30 दिसंबर को नामांकन का आखिरी दिन है इसके बावजूद आज दोपहर तक सिर्फ 6 नगर निगमों के मेयर की घोषणा हो पाई है जबकि पांच नगर निगमों की घोषणा नहीं की गई है

यहां पर बताया जा रहा है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में घमासान मचा हुआ है कोई भी अपने पक्ष के उम्मीदवार के लिए कदम पीछे खींचने को तैयार नही है। नगर निगम पर घमासान मची है उनमें मुख्य रूप से देहरादून हल्द्वानी काशीपुर रुड़की और ऋषिकेश शामिल है

जबकि जिन निगम मेयर के लिए घोषणा हुई है उनमें मुख्य रूप से रुद्रपुर से विकास शर्मा हरिद्वार से किरण जैसल कोटद्वार से शैलेंद्र सिंह रावत श्रीनगर से आशा उपाध्याय पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल को मेयर का अल्मोड़ा से अजय वर्मा को मेयर का टिकट दिया है