2022 में अपनी हार देखकर षड्यंत्र रह रही है भाजपा एवम विधायक भट्ट:भंडारी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी के द्वारा उनकी पत्नी जो कि जिला पंचायत अध्यक्ष बद्रीनाथ में उनके ऊपर नंदा राज जात में अनियमितताओं को लेकर आरोप लगे थे जिसको लेकर आज ऋषिकेश में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि जहां 2011-12 में उनकी पत्नी के ऊपर आने में ताऊ के आरोप लगाए थे जिसमें 2 आईएएस अधिकारियों के द्वारा इस मामले में जांच की गई थी लेकिन दो आईएएस अधिकारियों के द्वारा रजनी भंडारी को क्लीन चिट दे दी गई लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट इस मामले में शांत नहीं बैठे उन्होंने 4 साल तक हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर मुकदमा लड़ा लेकिन उसके बावजूद भी हाईकोर्ट से कोई भी निर्णय नहीं मिला जिसके बाद मामला शांत हो गया लेकिन इसके बाद अब चुनाव होने वाले हैं।

और चुनाव आने के साथ ही इस मामले को दोबारा उठाया जा रहा है इस मामले में राजेंद्र भंडारी ने भाजपा विधायक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि 2017 में भाजपा की सरकार थी और सरकार को पूरा निर्णय होता है दोबारा जांच बैठाने का तो सरकार ने एक बार फिर इस मामले में जांच क्यों नहीं बैठाई और राजेंद्र भंडारी ने बद्री लाल विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट के लिए कहा कि आप रंजीनी भंडारी को हटा नहीं सकते तो आप सत्ता के द्वारा छल कपट कर कर रजनी भंडारी को हटाना चाहते हैं आप की सरकार है आप चाहे जो करें हमें न्यायपालिका पर विश्वास है हमें न्यायपालिका जरूर इंसाफ देगी।आप चुने गए प्रतिनिधि को सत्ता के दम से यदि इस प्रकार से हटाना चाहते हैं तो उत्तराखंड की जनता देख रही है।और अगर आप जांच करवाने वाले थे तो 5 साल पहले से आप की सरकार है आपने जांच क्यों नहीं कराई,

और आप चुनाव के समय जब तुम्हारा सूपड़ा साफ हो गया है तो तुम इस तरह से चुने गए प्रतिनिधि को बलि का बकरा बनाना चाहते हो ।इसके बाद राजेंद्र भंडारी ने कहा चुनाव में लड़ रहा हूं सजा देनी है मुझे तो इसमें रजनी भंडारी की क्या गलती है,जब रजनी भंडारी को हाई कोर्ट का कोई निर्णय नहीं मिला और 2-2 आईएएस अधिकारियों की क्लीन चिट मिल गई है इसके बाद मामला 9 साल से आज तो सब खत्म था।तो चुनाव में भ्रष्टाचार कहां से हो गया है।इस मामले में राजेंद्र भंडारी ने कहा कि मुझे कमजोर करने का ताना-बाना बुना जा रहा है। इसमें कामयाब नही होने वाले। जिसके बाद राजेंद्र भंडारी ने कहा कि उनकी मान-सम्मान की हानि हुई है और उन्होंने मानहानि का नोटिस जारी किया है रजनी भंडारी के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप में लगाए गए तीनों लोगों पर मानहानि का नोटिस जारी कर दिया गया है जवाब नहीं मिलेगा तो मुकदमा दर्ज होगा,राजेंद्र भंडारी ने कहा बद्रीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट के द्वारा विधायक निधि पर भारी घोटाला किया गया है और विधायक निधि पर काम नहीं हुए हैं विधायक निधि बाटी गयी है तो उस पर जांच क्यों नहीं होती है।

राजेंद्र भंडारी ने कहा कि विधायक निधि में जांच ना होने का कारण क्योंकि वो उनकी पार्टी का विधायक इसलिए जांच नहीं हो रही है हम विपक्षी पार्टी के विधायक है तो हमारा उत्पीड़न हो रहा है। हम जनता की अदालत में जाएंगे और जनता न्याय करेगी,चाहे चमोली की जनता हो या फिर उत्तराखंड की महान जनता है जनता का निर्णय कभी गलत नहीं होता सकता।सत्ता की ताकत के बल पर किस प्रकार से राजेंद्र भंडारी का उत्पीड़न हो रहा है पूरी जनता देख रही है।राजेंद्र भंडारी ने कहा अगर मैं भाजपा ने जाता हूं तो मेरे सारे आरोप खत्म हो जाएंगे लेकिन उनके खिलाफ लड़ता हूं तो मेरे आरोप लगते रहंगे। राजेंद्र भंडारी ने भाजपा का घरते हुए कहा कि जो कमजोर लोग होते हैं वह औरों पर आरोप लगाते हैं और जो ईमानदार होते हैं वह मैदान पर लड़ते दिखाते हैं।राजेंद्र भंडारी ने कहा कि भाजपा सत्ता के दम पर उत्तराखंड वापस आने की कोशिश कर रही है छल कपट की राजनीति लड़ रही है वहीं पर अगर इन्होंने ईमानदारी से काम किया होता तो बात ही कुछ और होती और आज का कोई भी कर्मचारी युवा व्यापारी कोई भी वर्ग हो वो इनसे खुश नहीं है।और बात करें बंगाल की तो इन्होंने बंगाल में भी तो पानी की तरह पैसा बहा तो वहां पर कामयाब नहीं हो पाए जनता निर्णय करेगी और जनता समय आने पर ऐसा निर्णय करेगी कि यह देखने वाली बात होगी मैदान में लड़े जो जीतेगा उसकी लोकतंत्र की जीत होगी।