भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सैनिकों को गालियां देकर भगाया, कांग्रेस ने लगाया ये बड़ा आरोप
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें कुछ लोग पूर्व सैनिकों के साथ बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पूर्व सैनिकों के साथ धक्का-मुक्की भी की जा रही है। जिस पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सैनिकों साथ धक्का-मुक्की करने के साथ ही उन्हें गालियां देकर कार्यक्रम से भगाया है।
पूर्व सैनिकों के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो इन वीडियो पर कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि चुनावी सभा के दौरान बीजेपी के नेताओं ने राज्य रक्षा मंत्री बीके सिंह के प्रोग्राम से पूर्व सैनिकों को धक्के देकर बाहर निकाल दिया और उनके साथ खूब गाली-गलौज और हाथापाई की।
टिहरी लोक सभा सीट पर प्रचार के लिए आए थे वीके सिंह
सोमवार शाम वीके सिंह टिहरी लोक सभा सीट से प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह के लिए प्रचार करने आए थे। बीके सिंह का ये प्रोग्राम कैंट विधानसभा क्षेत्र के तहत बसंत बिहार में चल रहा था। इस प्रोग्राम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों को इनवाइट किया गया था। इस प्रोग्राम में उत्तराखंड सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम से पहले पूर्व सैनिकों ने बीके सिंह को अपना मांग पत्र दिया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि वह हमारे मांग पत्र का संज्ञान लें। लेकिन भाषण के दौरान बीके सिंह के द्वारा उनके मांग पत्र का जिक्र न करने पर पूर्व सैनिक भड़क उठे। नाराज पूर्व सैनिक जनसभा कार्यक्रम से बाहर आकर बीके सिंह और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बीके सिंह और गणेश जोशी के गो-बैक के नारे लगा रहे थे तभी बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता बाहर आ गए।
बीजेपी नेताओं पर पूर्व सैनिकों के साथ गाली-गलौज के आरोप
बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर पूर्व सैनिकों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज के आरोप लग रहे हैं। वीडीयो में नजर आ रहा है कि कार्यक्रम स्थल के बाहर पूर्व सैनिकों के साथ जोरदार धक्का मुक्की हुई और कई पूर्व सैनिकों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हाथ भी साफ कर दिए। कांग्रेस ने आरोप लाया है कि इस दौरान पुलिस भी वहीं मौजूद थी लेकिन भाजपा नेताओं के सामने पुलिस की भी एक ना चली।
विधायक सविता कपूर घटना को बताया विपक्ष का षड्यंत्र
स्थानीय विधायक सविता कपूर का कहना है कि ये विपक्ष का षड्यंत्र है। विपक्ष के कुछ लोग अपने लोगों को भेजकर बीजेपी के कार्यक्रम में खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं। उधर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि उनके संज्ञान में फिलहाल ये मामला नहीं है और यदि किसी बीजेपी के कार्यकर्ता ने इस तरह की पूर्व सैनिक के साथ अभद्रता की होगी तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें