विपिन पांडेय संग जनप्रतिनिधियों ने दी फायरब्रांड चेतावनी
भट्टी खुली तो कर लेंगे आत्मदाह
हल्द्वानी skt. com
लामाचौड क्षेत्र में खुल रही शराब की दुकान का विरोध चरम पर पहुंचने लगा है भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव एवं ब्रांड हिंदुत्व नेता विपिन पांडे ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि अगर लामाचौड़ क्षेत्र में शराब की दुकान खोली गई तो वह आत्मदाह कर लेंगे ।
उन्होंने ज्ञापन में अपने साथी जनप्रतिनिधियों से हस्ताक्षरों से युक्त ज्ञापन एसडीएम को सौपा। इस ज्ञापन में लामाचौड क्षेत्र को ग्रामीण क्षेत्र तथा शिक्षा का हब बताया । जहां नशीली और नशे को बढ़ावा देने वाली किसी भी कार्यवाही को वह सहन नहीं करेंगे क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने इस ज्ञापन में हस्ताक्षर किए हैं।इसमे कहा कि यहां पर एक दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थाएं हैं जो कि पूरे क्षेत्र में शिक्षण का कार्य कर रही है यहां पर पूरे कुमाऊं क्षेत्र से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं खेती-बाड़ी का कार्य करती है तथा उनका क्षेत्र में आना-जाना रहता है ।
शराब की दुकान खोलने से यहां पर अपराधिक घटनाएं बढ़ने की संभावना है जो कि उन्हें इस शांत क्षेत्र में कतई भी बर्दाश्त नहीं होगा इसके अलावा उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को भी इस तरह के प्रस्ताव को तुरंत निरस्त करने की मांग की है।
शराब की दुकान का विरोध करने में कई पार्टियों के जनप्रतिनिधि में शामिल हैं जिनमें मुख्य रूप से कांग्रेस के नीरज तिवारी भाजपा के प्रमोद बोरा भास्कर पडलिया प्रधान ज्योति देवी प्रधान रविजीना प्रधान मीना निगलटिया मनीष आर्या, रागिनी आर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य गुंजन मेहरा सुनीता बिष्ट अक्षय सुयाल, लखविंदर सिंह लवी किसान नेता जसवंत सिंह जस्सा, प्रधान परमजीत कौर, कमल पडलिया, रविकुरिया, गणेश जोशी, हरीश पांडेय, चंदन टंवाल ,त्रिवेणी ग्याल समेत दर्जनों लोग शामिल हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें