कोलकाता के चर्चित आरजी कर मामले में आयी बड़ी अपडेट,पड़े खबर

Ad
ख़बर शेयर करें

Kolkata: Doctors return to work after ending their strike after 42 days

पूरे देश को हिला कर रख देने वाले कोलकाता के चर्चित आरजी कर रेप-हत्या मामले में कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। 9 अगस्त, 2024 को 31 साल की एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का अस्पताल के कॉन्फ्रेंस रूम में शव मिला था। इस मामले में ये सामने आया था कि पहले डॉक्टर का रेप हुआ और फिर उसकी हत्या की गई थी। इस घटना के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए। कोलकाता में डॉक्टरों ने लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया था और राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं ठप रखी थीं।

इस मामले की 12 नवंबर को बंद कमरे में सुनवाई शुरू हुई थी और कुल 50 गवाहों से पूछताछ की गई थी। 9 जनवरी को इस मामले की सुनवाई पूरी हो गई थी।

कौन है मुख्य आरोपी?

इस मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय है। पुलिस ने 9 अगस्त को हुई घटना के फौरन बाद 10 अगस्त को संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था। पीड़ित के शरीर के पास पाए गए एक ब्लूटूथ ईयरफोन के कारण पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया था क्योंकि संजय रॉय को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में गले में डिवाइस के साथ सेमिनार हॉल में प्रवेश करते देखा गया था।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बाद में इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था। हाई कोर्ट ने पुलिस और राज्य सरकार के खिलाफ कड़ी टिप्पणी भी की थी। 

सीबीआई ने की है सजा-ए-मौत की मांग

CBI ने मुख्य आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग की है। बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में सबूत नष्ट करने के कथित प्रयासों के लिए आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन अधिकारी अभिजीत मंडल को भी गिरफ्तार किया था। घोष के कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितताओं को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी सीबीआई द्वारा दर्ज मामले के आधार पर जांच कर रहा है। हालांकि बाद में घोष और मंडल को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।