UCC को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, चार सदस्यीय क्रियान्वयन समिति का किया गठन
यूसीसी के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चार सदस्यीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है. इस समिति का काम यूसीसी लागू करने के लिए ब्यूरोक्रेट्स के प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर्स तैयार करने, वेबसाइट और मोबाइल एप से संबंधित परामर्श व मार्गदर्शन करेगी.
तकनीकी पक्षों पर चल रहा विचार
बता दें अभी तक उम्मीद जताई जा रही थी कि नियामवली बनने के बाद यूसीसी को राज्य स्थापना दिवस पर लागू कर दिया जाएगा. लेकिन विधायी द्वारा यूसीसी के तकनीकी पक्षों पर अभी विचार जारी है. जिसके चलते यूसीसी को अभी उत्तराखंड में लागू करने में समय लग रहा है.
चार सदस्यीय क्रियान्वयन समिति का किया गठन
पूर्व आईएएस शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय क्रियान्वयन समिति में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौड़ और स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा शामिल हैं. ये समिति यूसीसी लागू करने के लिए अधिकारी और कर्मियों के प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर्स तैयार करने में सहयोग, वेबसाइट और मोबाइल एप से संबंधित परामर्श व मार्गदर्शन करेगी.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें