बड़ी खबर-स्टडी वीजा पर रूस गया था छात्र, जबरन सेना में करा दिया भर्ती, परिजनों ने मांगी मदद

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

स्टडी वीजा पर रूस गया था छात्र, जबरन सेना में करा दिया भर्ती, परिजनों ने मांगी मदद

रूस में पढ़ाई का सुनहरा सपना लेकर गए भारतीय छात्र के हाथों में किताबों की जगह बंदूक थमा दी गई। धोखे से सेना में भर्ती कर उसे जंग के मैदान में उतार दिया गया, जिससे परिवार दहशत में है।

स्टडी वीजा पर रूस गया था छात्र

जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को राकेश मौर्य (30) निवासी शक्तिफार्म स्टडी वीजा पर रूस गया था। राकेश का मकसद रूस में उच्च शिक्षा हासिल करना था, लेकिन वहां पहुंचते ही उसके हाथों में किताबों की जगह बंदूक थमा दी गई। राकेश के परिजनों ने बताया कि बेटे के वहां पहुँचते ही उसका पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज छीन लिए गए।

 राकेश मौर्य

जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराकर किया सेना में भर्ती

परिजनों के अनुसार राकेश के मोबाइल और लैपटॉप से सभी आधिकारिक मेल डिलीट कर दिए गए। साथ ही जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराकर उसे सेना में भर्ती कर लिया गया। इसके बाद उसे सैन्य वर्दी पहनाकर डोनबास क्षेत्र में ट्रेनिंग और फिर जंग के मैदान में भेज दिया गया। राकेश के परिजनों का कहना है कि 30 अगस्त को आखिरी बार उनकी राकेश से बात हुई। जब राकेश ने आपबीती सुनाई।

रूस में भारतीय दूतावास से संपर्क कर की मामले की शिकायत

राकेश के परिजनों ने बताया कि उन्होंने रूस में भारतीय दूतावास से संपर्क कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा विदेश मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन को भी जानकारी दी गई है। परिवार ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि राकेश को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत वापस लाया जाए।