बड़ी खबर- हल्द्वानी :जिले भारी बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त, सड़के बंद, जाने पूरा हाल,देखे वीडियो


ट्रैफिक अपडेट 🚌🚗🏍️
📍 चोरगलिया–हल्द्वानी मार्ग पर स्थित शेर नाला में अत्यधिक वर्षा के कारण जल स्तर बढ़ने से मोटर मार्ग अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
👉 सभी यात्री कृपया स्थिति सामान्य होने पर ही यात्रा करें अथवा सुरक्षित रूप से अन्य मार्गों का उपयोग करें।
आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है 🙏
video link- https://youtube.com/shorts/v4TVP0sxTPM?si=kF_aoalWVNsURdYl
भारी बारिश में सुरक्षित रहें , जनअपील
जनपद नैनीताल में लगातार भारी वर्षा हो रही है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन (मलवा गिरना) और नदी-नालों में तेज बहाव जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं।
🛑 आमजनमानस से अपील-
▪️ इस दौरान अनावश्यक रूप से पहाड़ी क्षेत्रो की ओर यात्रा करने से बचें, बहुत जरूरी होने पर मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करें।
▪️ नदी-नालों या बहाव वाले स्थानों को पार करने की कोशिश न करें।
▪️भूस्खलन और जलभराव संभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें।
🚓 पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं व मौके पर तैनात हैं।
📞 किसी भी प्रकार की आपातकालीन सूचना/राहत बचाव कार्य हेतु तुरन्त संपर्क करें।
➡️ 112 (आपातकालीन नंबर)
➡️ नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम- 9411112979
🙏 आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है। झूठी अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।
⚠️ रोड अपडेट – थाना भवाली क्षेत्र 🚧
📍 छड़ा और नावली के मध्य भारी वर्षा के कारण सड़क पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं।
👉 मार्ग को सुचारू करने हेतु JCB मशीन के माध्यम से सड़क खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
👮♂️ पुलिस अलर्ट मोड पर है और सभी स्थानों पर मौजूद है, ताकि यात्रियों को हर संभव मदद समय पर मिल सके।
📞 किसी भी प्रकार की आपातकालीन सूचना/राहत-बचाव कार्य हेतु तुरन्त संपर्क करें –
➡️ 112 (आपातकालीन नंबर)
➡️ *नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम – 9411112979
🙏 आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है। झूठी अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें