बड़ी खबर- पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष के घर पर लूट, CCTV कैमरों की DVR भी ले उड़े बदमाश




हरिद्वार में बदमशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शिवालिक नगर में बदमाशों ने पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष के घर पर बेटी को गन पॉइंट में रखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। चोरी करने के बाद आरोपी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले उड़े।
हरिद्वार में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष के घर पर लूट
जानकारी के अनुसार शिवालिक नगर के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं होटल कारोबारी कुलबीर चौधरी के घर पर बीती रात तीन हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों के जेवरात और नकदी लूट ली। बताया जा रहा है बदमाशों ने कुलदीप की बेटी को गन पॉइंट में रख कर घर के सभी लोगों को बंधक बनाया हुआ था।
CCTV कैमरों की DVR भी ले उड़े बदमाश
बताया जा रहा है कि वारदात के बाद बदमाश कारोबारी की कार, घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर, कारोबारी की लाइसेंसी रिवॉल्वर को लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने कुछ दूरी पर पथरी पावर हाउस के पास कार कार छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
आरोपियों की तलाश जारी
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। मामले को लेकर हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि घटना को लेकर कुछ सुराग हाथ लगे हैं। आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें