बड़ी खबर- धर्मांतरण का मामला, पत्नी को भगाने-बच्चे का खतना कराने का आरोप

Ad
ख़बर शेयर करें

lucknow conversion WIFE CHILD - India TV Hindi
शख्स ने लगाया पत्नी और बच्चे के धर्मांतरण का आरोप।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कथित धर्मांतरण का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उसके पत्नी और बच्चे को बहला-फुसलाकर मुस्लिम धर्म अपनवाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शख्स का आरोप है कि उसके बच्चे का खतना भी करवा दिया गया है। राजधानी लखनऊ में धर्मांतरण का ये मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, लखनऊ निवासी अंकित पांडेय ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और बेटे का धर्मांतरण मंजूर हसन उर्फ सैफी नाम के व्यक्ति ने कराकर उन्हें भगा लिया। अंकित पांडेय के अनुसार, 28 अगस्त 2025 को उन्होंने अपने बेटे को नहलाते समय पाया कि उसका खतना कराया गया है। पूछने पर पत्नी ने बताया कि वह अब हिंदू धर्म में नहीं है, उसने मुस्लिम धर्म अपना लिया है और बेटे का खतना भी मोहर्रम से पहले लखनऊ के नक्खास में कराया गया था।

पत्नी पर जेवरात, नकदी और फोन ले जाने का आरोप

अंकित का आरोप है कि उनकी पत्नी घर से कीमती जेवरात, नकदी और उनका iPhone भी लेकर गई है। आरोप लगाया गया है कि शिकायत के बावजूद ठाकुरगंज पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। शिकायतकर्ता का कहना है कि पुलिस ने पत्नी की लोकेशन सर्विलांस से सिविल कोर्ट परिसर में पाई, लेकिन वहां भी कार्रवाई नहीं हुई और उल्टा उनसे कागज पर लिखवा लिया गया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते।

पुलिस का क्या है पक्ष?

पति के मुताबिक पत्नी और बेटा फिलहाल बाराबंकी में है। कल चौकी इंचार्ज ने पत्नी और बच्चे से चौकी में मिलवाया था, पुलिस के मुताबिक महिला अपनी मर्जी से चली गयी है और वो वापस आना नहीं चाहती इसलिए पुलिस बहुत फूंक-फूंक के जांच आगे बढ़ा रही है