बड़ी खबर- बड़ा खेला सरकार का- निकाय आरक्षण मे बदलाव के साथ ही कर दी अधिसूचना जारी

Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून skt.com

उत्तराखंड से आज की बड़ीं खबर जहां सरकार ने नगर निगम में आरक्षण के कोर्ट जाने के मामले से निपटने के लिए इसमें बदलाव कर दिया वही सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी इसके साथ ही आरक्षण में बदलाव के बाद इस पर किसी के कोर्ट जाने की संभावना पर भी विराम लगा दिया आज से उत्तराखंड आज की बड़ी खबर

निकाय चुनाव का कार्यक्रम हुआ जारी,

27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होंगे नामांकन,

31 दिसंबर और 1 जनवरी को होगी स्क्रुटनी,

नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 जनवरी,

चुनाव चिन्ह आमंत्रित किए जाएंगे 3 जनवरी को,

मतदान 23 जनवरी और मतगणना 25 जनवरी को होगी,