बड़ी खबर : मंगलौर में मतदान के दौरान हिंसा मामले में कार्रवाई, 8 नामजद समेत 100 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग के दौरान हिंसा की घटना सामने आई थी। जिसमें कई लोग घायल हो गए। इसके साथ ही वोट डालने जा रही महिलाओं पर भी पत्थरबाजी की गई। अब इस मामले में 8 नामजद समेत 100 से ज्यादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान हुए बवाल में पुलिस ने आठ नामजद समेत 100 से अधिक अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि मंगलौर हिंसा मामले में हल्का दरोगा और ग्रामीणों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस आरोपियों को चिन्हित करने में जुटी
पुलिस हिंसा के आरोपियों को चिन्हित करने के प्रयास में जुट गई है। बता दें कि उपद्रवियों के द्वारा ग्रामीणों पर लाठी डंडे, धारदार हथियारों से वार किया गया था। इसके साथ ही महिलाओं पर पथराव भी किया गया था। इस दौरान कई ग्रामीण घायल हो गए थे। मंगलौर हिंसा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहे हैं। जिसके बाद ही पुलिस हरकत में आई है