PWD की बड़ी लापरवाही, बाराकोट सड़क में खुली पड़ी हैं नालियां, गड्ढे भी नहीं भरे
चंपावत में पीडब्ल्यूडी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आदर्श चंपावत जिले की लोहाघाट बाराकोट मुख्य सड़क में पाटन पुल से लेकर गलचौड़ा तक नालियां लंबे समय से बंद पड़ी है। पीडब्लूडी लोहाघाट के द्वारा सड़क किनारे बने जानलेवा गड्ढों को अभी तक नहीं भरा गया है।
बाराकोट सड़क में ना खुली नालियां ना भरे गए गड्ढे
पीडब्लूडी लोहाघाट के द्वारा सड़क किनारे बने जानलेवा गड्ढों को ना भरे जाने के कारण खतरा बना हुआ है। लोहाघाट क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भुवन चंद्र राय ने ईसे विभाग की बड़ी लापरवाही बताया है। राय ने कहा लंबे समय से मुख्य सड़क की नालियां बंद पड़ी जिस कारण बरसात में सड़क नदी में तब्दील हो जाती हैं। लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अधिकारी कर रहे दुर्घटना का इंतजार
सामाजिक कार्यकर्ता राय का कहना है कि पाटन पुल से लेकर विद्युत उपकेंद्र तक सड़क किनारे जानलेवा गड्ढे बने हुए कलमठ टूटा पड़ा है। जिनसे बड़ी दुर्घटनाओं की संभावना बनी है। लेकिन विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद गड्ढे भरने की दिशा में कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है कि लगता है कि विभागीय अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।
प्रशासन व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से की मांग
लोगों ने प्रशासन व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से जल्द बंद पड़ी नालियों को खोलने तथा गड्ढों को भरने की मांग की है। उनका कहना है कि पीडब्ल्यूडी लोहाघाट के द्वारा सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन उसके बाद नालियां बनाने की सहमत नहीं उठाई गई। जिस कारण अक्सर पानी सड़कों में बहता रहता है। उन्होंने पीडब्लूडी से जल्द से जल्द नाली निर्माण की मांग की है। इसके साथ ही मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें