बड़ी गिरावट!, पहली बार डॉलर के मुकाबले 90 के पार हुआ रुपया, गिरावट की क्या है वजह?- Indian Rupee Record Low

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
indian-rupee-record-low-rupee-90-per-dollar

Indian Rupee Record Low rupee 90 per dollar: आज यानी बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज हुई है। ये पहली बार हुआ है कि रुपया इतना कमजोर हुआ हो। एक डॉलर के मुकाबले रुपया ₹90.27 हो गया है। 90 के पार होते ही इसने भारतीय करेंसी का निचला स्तर रिकॉर्ड किया है। हालांकि डॉलर की कमजोरी और कच्चे तेल में गिरावट ने इस तेज गिरावट को थोड़ा कम किया है।

बडी गिरावट!, पहली बार डॉलर के मुकाबले 90 के पार हुआ रुपया Indian Rupee Record Low rupee 90 per dollar

बुधवार को भारतीय रुपए ने (Indian Rupee) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले (US Dollar) एक नया निचला स्तर छुआ है। शुरुआती कारोबार में रुपए छह पैसे कमजोर होकर 90.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जिसके बाद अभी वर्तमान की बता करें तो ये 1 डॉलर के मुकाबले 90.21 पर आ गया है।

rupee-crosses-90-against-us-dollar

जिसका सीधा मतलब है कि अब एक डॉलर के लिए आपको करीब 90 रुपए(rupee per dollar) चुकाने होंगे। पहली बार रुपए डॉलर के मुकाबले इतना टूटा है।

रुपये पर गिरावट का मुख्य कारण

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार रुपए में दो मुख्य कारणों से दबाव आ रहा हैं।

  • पहला, अमेरिकी डॉलर की बैंकों द्वारा ऊंचे स्तर पर खरीद।
  • दूसरा, विदेशी पूंजी की निकासी (Foreign Capital Outflow)।

भारतीय बाजारों से विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार पैसा निकाल रहे हैं। आंकड़ों पर अगर हम नजर डालें तो बीते दिन FII ने 3,642.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इससे रुपए पर बिकवाली का दबाव बना। बीते दिन की बात करें तो मंगलवार को रुपया 89.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजार में भी निराशा का माहौल

रुपये में गिरावट के अलावा घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में भी निराशा का माहौल है। जहां शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 165.35 अंक टूटकर 84,972.92 अंक पर और निफ्टी ने (Nifty) 77.85 अंक फिसलकर 25,954.35 अंक पर कारोबार किया।