बिग ब्रेकिंग सनसनीखेज : 500 करोड़ से धामी सरकार को गिराने की हुई थी कोशिश, इस विधायक ने कर दिया बड़ा खुलासा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने गुप्ता ब्रदर्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उमेश कुमार ने गैरसैंण में कहा कि गुप्ता ब्रदर्स 500 करोड़ में धामी सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे.


मानसून सत्र के दूसरे दिन सहारनपुर के चर्चित व्यवसायी गुप्ता बंधु को लेकर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सनसनीखेज खुलासा किया. विधायक ने सदन में कहा कि गुप्ता बंधु उत्तराखंड में नियमों को ताक पर रखकर अपने व्यवसाय को लगातार बढ़ा रहे थे. गुप्ता बंधु सरकार को गिराने कि कोशिश में थे. इसके लिए वो 500 करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार थे.

पूर्व सरकारों पर लगाए गंभीर आरोप
उमेश कुमार ने सीधा आरोप लगाया कि साल 2016 और 2020 तक राज्य सरकार गुप्ता बंधुओं पर खासी मेहरबान थी. इसी दौरान गुप्ता ब्रदर्स को राज्य में वाई और फिर जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी. विधायक ने सवाल उठाया कि दुनिया के कई देशों में ब्लैकलिस्ट की जा चुकी सारा कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कंपनी की सब्सिडरी कंपनियां हेरिटेज एविएशन और दून लॉज एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड गठित कर उत्तराखंड में कैसे उन्हें कारोबार करने की छूट दी गई.

उमेश कुमार ने की CBI जांच की मांग
नियम 58 के तहत भ्रष्टाचार पर चर्चा करते हुए विधायक उमेश कुमार ने कहा कि पृथक राज्य बनते ही भ्रष्टाचार ने उत्तराखंड को पोलियो ग्रस्त कर दिया. एक के बाद एक कई सरकारें आई लेकिन भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पाया. ऐसे में बाहरी राज्यों के माफिया और व्यवसायी यहां खूब फलने-फूलने लगे. विधायक ने कहा गुप्ता बंधुओं के साथ किन राजनेताओं के संबंध हैं और वह कैसे यहां कारोबार को बढ़ा रहे हैं इसकी ईडी और सीबीआई जांच जानी चाहिए.

उत्तराखंड की ओर आंख उठाने वाले को मिट्टी में मिला दिया जाएगा : MLA
निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की माने तो इन कारणों की पड़ताल की जानी चाहिए कि गुप्ता बंधु उत्तराखंड में लगातार ताकतवर कैसे होते चले गए. बड़ा खुलासा करने के बाद विधायक उमेश ने कहा कि उत्तराखंड राज्य हम सभी का है. हमारे अन्य राजनीतिक दलों से मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं हैं. उत्तराखंड की ओर जो भी आंख उठाकर देखेगा उसको मिट्टी में मिला दिया जाएगा.