बिग ब्रेकिंग- इस एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के बीच हुए विवाद में चली गोली 4 लोगों के मारे जाने की सूचना

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

एक बड़ी खबर मुंबई से आ रही है जयपुर मुंबई एक्सप्रेस पर गोलीबारी हुई है जिसमें 4 लोगों की मरने की खबर आ रही है

सूत्रों के अनुसार मुंबई के मीरा रोड के नजदीक इस चलती हुई ट्रेन में गोलीबारी हुई जिस डिब्बे में यह गोलीबारी हुई उसमें आरपीएफ का जवान तैनात था माना जा रहा है कि उसी पर गोली चलाई जाने का आरोप लगाया गया है ।

तड़के 5:00 बजे की घटना से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया जिस डिब्बे में गोलीबारी हुई वह B5 डिब्बा है

पुख्ता जानकारी दे रहे हैं थे रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल में आपस में किसी बात को लेकर तनातनी हो गई जिसके बाद कॉन्स्टेबल ने गोली चला दी जिसमें एएसआई समेत 4 लोगों के मारे जाने की सूचना है

महाराष्ट्र के पालघर में दौड़ती हुई जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग की बड़ी घटना हुई है. फायरिंग में 4 लोगों को गोली लगने से मौत हो गई. मरने वाले चार लोगों में एक ASI और 3 यात्री शामिल है. हालांकि फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है.

घटना आज (31 जुलाई) सुबह करीब 5 बजे की है. फायरिंग पालघर और मुंबई के बीच दहिसर में हुई. गोली चलाने वाला पुलिस सिपाही को मीरा रोड के नजदीक पकड़ लिया गया है. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल मानसिक तनाव से ग्रसित था. 

गोली चलाकर ट्रेन से कूदा सिपाही

पश्चिमी रेलवे ने अपने बयान में कहा, “पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी. उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी. इसके बाद दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया. आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है.”

जानकारी के अनुसार, जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12956 में सुबह 5.23 बजे B5 कोच में फायरिंग हुई. ये ट्रेन जयपुर जंक्शन से दिन में 2 बजे चलती है और मुंबई सेंट्रल सुबह 6.55 पर पहुंचती है. हादसे में जान गंवाने वाले ASI का नाम तिलक राम है.