बिग ब्रेकिंग -स्वास्थ्य प्राधिकरण के सर्वे सेवा के इस्तीफे से सचिवालय में हड़कंप हड़कंप

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

पिछले दिनों मुख्यमंत्री धामी द्वारा के कई अधिकारियों के इधर उधर किए जाने का असर अब सामने आकर निकल आ रहा है कई मामलों में विवादित रहा राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से भी इसका असर सामने आ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग में अपनी धमक दिखाईहै

स्वास्थ्य प्राधिकरण में रहे वरिष्ठ अधिकारी अरुणेंद्र चौहान को तबादला कर दूसरी जगह भेज दिया इसके बाद अब नया अपडेट सामने आया है स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस डीके कोडिया ने अपने पद से स्वयं ही इस्तीफा दे दिया है हालांकि उनकी ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी दबी जुबान से इसकी स्वीकृति दे रहे हैं लेकिन खुलकर कहने से भी बच रहे हैं

इस पूरे मामले में कहीं न कहीं राजनीतिक खींचतान भी जुड़ी हुई है पूर्व मुख्यमंत्री तथा उनकी बेटी भी इनके तैनाती के पक्ष में रहे हैं लेकिन इसके बावजूद सीएम धामी ने पैंतरा बदलते हुए अरविंद चौहान का तबादला कर दिया जिसके बाद से ही यह चर्चा थी कि अध्यक्ष भी इस पर कुछ न कुछ करेंगे जो कि अब स्थिति के रूप में सामने आया है

चर्चा है कि प्राधिकरण के चेयरमैन ने अपने पद से खुद ही इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, सीएम धामी की प्राधिकरण में धमक के बाद से यहां हड़कंप मचा हुआ है। पिछले दिनों सीएम धामी ने प्राधिकरण में तैनात रहे अरुणेंद्र चौहान के तबादला यहां से कर दिया था।

अरुणेंद्र और चेयरमैन दोनों की ही तैनाती त्रिवेंद्र काल मे हुई थी। इन दोनों को एक पूर्व सीएम और उनकी बेटी का भी करीबी बताया जाता है


मुख्यमंत्री धामी ने पिछले दिनों यहां से चौहान को हटाया तो तभी से चेयरमैन को भी लेकर चर्चाएं तेज थी। आज एकाएक चेयरमैन के इस्तीफे की चर्चाएं तेज हैं। उनका फोन स्विच ऑफ है। उनका कार्यालय इस्तीफे को दबी जुबान स्वीकार कर रहा है।

लेकिन खुलकर नहीं बोल रहा।
आपको बता दें कि स्वस्थ्य प्राधिकरण के पास अटल आयुष्मान भारत एवं आयुष्मान उत्तराखंड योजना के संचालन का जिम्मा है। जिसमें प्रदेश भर के तमाम अस्पताल इनसे सम्बद्ध है। अस्पतालों को पैनल और डि पैनल करने के नाम पर भी कई चर्चे हैं