बिग ब्रेकिंग- काठगोदाम में बड़ा पेड़ सड़क पर गिरा सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे मौके पर यातायात करवाया डाइवर्ट

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com

नरीमन सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ जड़ खोदे जाने के बाद वह बारिश में सड़क पर धराशाई हो गया पेड़ के गिरने के बाद यातायात अवरुद्ध हो गया सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई मौके पर पहुंचे उन्होंने यातायात को डाइवर्ट करवा दिया

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि एक महीने से इस पेड़ की चारों ओर खुदाई कर दी गई थी पेड़ की जड़ कट गई थी आज बारिश की वजह से जब पानी अधिक हुआ और मिट्टी हटी तो पेड़ सड़क पर धराशाई हो गया

लोगों का यह भी कहना है कि प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा यह लापरवाही कर लोगों की जान जोखिम में डालने का काम किया है वह तो भगवान का शुक्र रहा कि उसे समय कोई वहां उसके नीचे से नहीं गुजरा वरना बड़ी जनहानि हो सकती ।

वहीं कांग्रेस कांग्रेस नेता दीपक बलुटिया ने कहा कि यह संबंधित विभाग और प्रशासन के लापरवाही है वह इस संबंध में कानूनी जानकारी ले रहे हैं और वह प्रशासन तथा संबंधित विभाग के खिलाफ फिर भी दर्ज कर सकते हैं


जहां पर यातायात को डाइवर्ट कर दिया गया है। सड़क पर गिरे विशालकाय पेड़ को हटाने के लिए भी टीम द्वारा काम किया जा रहा है।

जिसे जल्द हटा लिया जाएगा और यातायात को दोबारा से सुचारू कर लिया जाएगा। मौसम विभाग ने बरसात को लेकर चेतावनी भी जारी की है, ऐसे में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।