शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा आरोप, केदारनाथ में 228 किलो सोना गायब

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड में दिल्ली में केदारनाथ धाम बनाने को लेकर चौतरफा विरोध हो रहा है। एक ओर जहां केदारनाथ में पंडा-पुरोहित विरोध कर रहे हैं। तो वहीं जनता भी इसे गलत बता रही है। अब इस मामले में ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बयान भी सामने आया है। उन्होंने भी इसे लेकर विरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब होने का आरोप भी लगाया है।


दिल्ली के बुराड़ी में बनने वाले दिल्ली केदारनाथ धाम का उत्तराखंड में भारी विरोध देखने को मिल रहा है। इसके साथ देश के कई अन्य स्थानों पर भी इसका विरोध किया जा रहा है। इसी बीच ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी इसको लेकर अपना बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने दिल्ली में केदारनाथ बनाए जाने को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बारह ज्योतिर्लिंग निर्धारित हैं और उनका स्थान तय है। केदारनाथ मंदिर दिल्ली में नहीं बनाया जा सकता है ये बिल्कुल गलत है।

केदारनाथ में 228 किलो सोना गायब
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब होने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केदरानथ में सोने का घोटाला हुआ लेकिन इसकी जांच के लिए सरकार ने कमेटी का गठन तक नहीं किया। इसकी जांच नहीं हुई।उन्होंने कहा है कि वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाया जाएगा। यहां भी फिर एक घोटाला किया जाएगा