देहरादून की इस फैक्ट्री में बड़ा हादसा, LPG सिलेंडर लीक होने से लगी भीषण आग, नौ कर्मचारी झुलसे

Ad
ख़बर शेयर करें
फार्मा सिटी में यहां LPG सिलेंडर लीक होने से लगी आग, नौ कर्मचारी झुलसे

देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. सेलाकुई की फार्मा सिटी में हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर में एलपीजी सिलेंडर लीकेज होने से भीषण आग लग गई. जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे नौ कर्मचारी झुलस गए.

फार्मा सिटी में LPG सिलेंडर लीक होने से लगी आग

घटना गुरुवार शाम की है. सेलाकुई की फार्मा सिटी में हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर में एलपीजी सिलेंडर लीक हो गया. लीकेज होने से कई और सिलेंडरों ने भी आग पकड़ ली. इस दौरान फैक्टर में काम कहे नौ कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

नौ कर्मचारी झुलसे

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाया है. घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है.