निक्की यादव हत्याकांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
हरियाणा की निक्की यादव हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि निक्की यादव की हत्या के बाद उसका लिव इन पार्टनर उसकी लाश को अपनी कार की सीट पर बैठा कर कई किलोमीटर तक सफर करता रहा।
पुलिस की जांच में खुला राज
पुलिस के सूत्रों के अनुसार आरोपी साहिल गहलोत ने पुलिस पूछताछ में इस बात को स्वीकार किया है कि उसने यादव की 10 फरवरी को मोबाइल डेटा केबल से गला घोंट कर हत्या कर दी थी।
उसने पुलिस के सामने अपना अपराध कुबूल करते हुए यह स्वीकारा की उसने सीट बेल्ट से निक्की के शव को बांधकर ढाबे पर पहुंचा, उसने शव को कार में रख दिया और गाड़ी को अपने ढाबे की पार्किंग में ही पार्क कर दिया।
बताया जा रहा है कि ये ढाबा कई दिनों से बंद था। हालांकि इसके बाद भी कोई ढाबे में नहीं जा सके इसके लिए उसने ढाबे को बाहर से ताला लगाकर बंद भी कर दिया और वापस घर लौट आया।
पहले भागने की तैयारी, फिर मर्डर की बारी
उसने बताया कि निक्की के दबाव में आकर वह हिमाचल प्रदेश भाग चलने को तैयार हो गया था। उन्होंने अपनी कार को कश्मीरी गेट के आईएसबीटी बस स्टेशन पर पार्क कर दिया लेकिन फिर साहिल गहलोत ने अपना मन तब बदल लिया जब उसके पास उसके परिवारों वालों के फोन आने लगे और उन्होंने उससे शादी के पहले के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
पुलिस के मुताबिक साहिल की 9 फरवरी को सगाई थी। वह निक्की से मिलने उसके फ्लैट पर गया और सुबह जल्दी निकल गया। निक्की को लेकर साहिल दिल्ली में कई जगहों पर गया। इस दौरान उसकी शादी को लेकर कहासुनी हुई। इसी बीच साहिल गुस्से में आ गया और निक्की का गला मोबाइल चार्जर की केबल से घोंट दिया।
केबल से गला घोंटने के बाद साहिल ने निक्की के शव को गाड़ी की को पायलट सीट पर बैठाया और ढाबे तक ड्राइव किया। इसके बाद साहिल ने अगले ही दिन जाकर दूसरी लड़की से शादी कर ली।
परिजनों को करता रहा गुमराह
वहीं निक्की का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उसके परिवार वालों का कहना है कि निक्की लिव इन में नहीं रहती थी। अगल वो लिव इन में रहती तो परिवार वालों को जरूर बताती।
वहीं साहिल पर निक्की के घर वालों को गुमराह करने का भी आरोप है। बताया जा रहा है कि निक्की की लाश फ्रिज में छुपाने के बाद साहिल ने उसके कपड़े का बैग वहीं रख दिया और निक्की का फोन अपने पास रख लिया। साहिल ने निक्की के फोन से कई चैट डिलीट की और इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ कर दिया।
जब निक्की के परिजनों ने उसके फोन पर रिंग किया तो फोन स्विच ऑफ मिला। इसके बाद निक्की के पिता ने निक्की की छोटी बहन से साहिल का नंबर लेकर उसे फोन किया। फोन करने पर साहिल ने निक्की के पिता को बताया कि निक्की अपने दोस्तों के साथ मसूरी और देहरादून घूमने जाने वाली थी। वहीं निकल गई होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें