Bhimtal Bus Accident : फिर ताजा हुई हादसों की यादें, हर साल हो रही हैं मौतें,पड़े खास खबर

Ad
ख़बर शेयर करें

भीमताल बस हादसा

नैनीताल जिले के भीमताल मे फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया। भीमताल हादसे (Bhimtal Bus Accident) ने एक बार फिर से हादसों की यादें ताजा कर दी। अभी एक महीने पहले ही अल्मोड़ा के मार्चूला में हुए सड़क हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर साल सड़क हादसे में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

Bhimtal Bus Accident से फिर ताजा हुई हादसों की यादें

भीमताल के सिलड़ी में एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 लोग घायल हो गए। जिसमें से 21 को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस हादसे में उत्तराखंड में हुए हादसों की यादें ताजा कर दी। अभी एक महीने पहले ही अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ था उसके जख्म भरे भी नहीं थे कि एक और सड़क हादसे ने सभी हिलाकर रख दिया है।

मार्चूला हादसे में 38 लोगों की हो गई थी मौत

चार नवंबर 2024 को पौड़ी से रामनगर जा रही बस अल्मोड़ा के मार्चूला में हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे ने एक पल में दिवाली मनाकर हंसते-खेलते लौट रहे परिवारों की खुशियां छीन ली थी। हादसा इतना भीषण था कि 36 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

ONGC कार हादसे में छह छात्रों की चली गई थी जान

देहरादून में इसी साल ओएनजीसी कार हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई थी। इस हादसे ने ना केवल प्रदेश में बल्कि देशभर में लोगों को हिलाकर रख दिया था। 11 नवंबर को देहरादून में ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा कार कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में छह छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक छात्र घायल हो गया था।

जून में रूद्रप्रयाग में तो अगस्त में उत्तरकाशी में हुआ बड़ा हादसा

उत्तराखंड में साल 2024 में बड़े हादसों पर एक नजर डालें तो जून के महीने में 12 जून 2024 को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। जबकि 26 लोग घायल हुए थे। 15 जून 2024 रुद्रप्रयाग जिले एक टेम्पो ट्रैवलर नदी में गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 20 अगस्त 2024 को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री NH पर गंगनानी के पास बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 27 लोग घायल हो गए थे।

साल 2022 में पौड़ी में हुए हादसे में 33 की हो गई थी मौत

साल 2022 में सबसे बड़ा हादसा पौड़ी में हुआ था। 4 अक्टूबर 2022 को बारात से वापस लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बस खाई में गिरने से 33 लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही साल 2022 में ही 22 फरवरी को चंपावत जिले में सुखीढांग रीठा साहिब रोड के पास एक वाहन खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई।

साल 2023 की बात करें तो 2 अप्रैल को मसूरी से देहरादून आ रही बस हादसे का शिकार हो गई और इसमें दो लोगों की मौत हो गई। 8 अक्टूबर 2023 नैनीताल जिले में कालाढूंगी बस खाई में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी