Bhimtal accident : घायलों का हाल जानने हल्द्वानी पहुंचे CM, चिकित्सकों को दिए जरुरी निर्देश dekhiye video
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को भीमताल हादसे (Bhimtal accident) में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे. वहां सीएम धामी स दुर्घटना में घायल लोगों का हाल-चाल जाना.
Bhimtal accident में घायलों का हाल जानने हल्द्वानी पहुंचे CM
गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों का हाल जानने के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे. वहां मुख्यमंत्री ने भीमताल बस दुर्घटना में घायल लोगों का हाल-चाल जाना. इस दौरान सीएम ने चिकित्सकों से भी घायलों के उपचार के संबंध में जानकारी ली.
गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करने के दिए निर्देश
सीएम धामी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा जाए. सीएम ने घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा सरकार इस घटना से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनशील है. साथ ही हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है.
हादसे में अभी तक पांच लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें बुधवार को हुए भीमताल हादसे में 24 लोग घायल हो गए थे. गुरूवार सुबह घायलों में से एक और ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. जबकि छह घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इनमें से एक मरीज को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें