भवाली में जाम के झाम से मिलेगा छुटकारा, पांच करोड़ से बनेगा स्पान पुल
भवाली में अक्सर लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन जल्द ही इस समस्या से निजात मिल सकती है। शासन से सोमवार को शिप्रा नदी पर पांच करोड़ की लागत से स्पान पुल बनाने को मंजूरी मिल गई है।
भवाली बाजार में लगने वाले जाम से मिलेगा छुटकारा
सोमवार को शासन ने भवाली बाईपास में श्मशान घाट के पास शिप्रा नदी पर 30 मीटर स्पान पुल के लिए 5.46 करोड़ की धनराशि को स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही लोनिवि की ओर से टेंडर प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। इस पुल के बन जाने के बाद भवाली बाजार में अक्सर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा।
अल्मोड़ा, बागेश्वर, रानीखेत, पिथौरागढ़ जाने में होगी आसानी
स्पान पुल के निर्माण के बाद कुमाऊं के तीन जिलों में जाने के लिए लोगों को आसानी होगी। इसके साथ ही जाम की समस्या से लोगों को दो-चार नहीं होना पड़ेगा। पुल के बन जाने के बाद अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, धारचूला को आने और जाने वाले यात्री भवाली बाजार के बजाय श्मशानघाट से सेनिटोरियम होते हुए नैनीबैंड बाईपास से होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे। इसके साथ ही कैंची धाम जाने वाले भक्तों को भी लंबे ट्रैफिक जाम का सामना अब नहीं करना पड़ेगा।
बीते 18 सालों से हो रही थी मांग
बता दें कि भवाली के श्मशान घाट के पास स्पान पुल निर्माण की मांग बीते 18 सालों से की जा रही थी। साल 2005 से स्पान पुल बनाने के लिए लोग मांग कर रहे थे। लेकिन इतने सालों तक इसको मंजूरी नहीं मिल पाई थी। सोमवार को इस पुल के निर्माण के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। पुल निर्माण के लिए 5.46 करोड़ रुपये शासन से मंजूर हो गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें