नैनीताल जिला बार एसोसिएशन चुनाव में भगवत प्रसाद बने अध्यक्ष, दीपक रूवाली बने सचिव

ख़बर शेयर करें

नैनीताल,: नैनीताल जिला बार एसोसिएशन के चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गए। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर भगवत प्रसाद ने जीत हासिल की, जबकि सचिव पद पर दीपक रूवाली निर्वाचित हुए।

Ad

मतदान प्रक्रिया और परिणाम

सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 3:00 बजे तक चली। चुनाव अधिकारी नीरज साह और सह चुनाव अधिकारी संजय सुयाल ने शाम करीब 5:00 बजे चुनाव परिणाम घोषित किए।

बार संघ चुनाव में कुल 274 पंजीकृत अधिवक्ताओं में से 228 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

  • अध्यक्ष पद:
  • भगवत प्रसाद को 88 वोट मिले।
  • निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण सिंह बिष्ट को 75 वोट,
  • तीसरे स्थान पर रहे पंकज बिष्ट को 33 वोट,
  • चौथे स्थान पर रहीं मंजू कोटलिया को 31 वोट प्राप्त हुए।
  • सचिव पद:
  • दीपक रूवाली को 123 वोट प्राप्त हुए।
  • उनके प्रतिद्वंदी अनिल बिष्ट को 104 वोट मिले।
  • उपाध्यक्ष पद:
  • शंकर चौहान ने कुल 161 वोट के साथ बड़ी जीत दर्ज की।
  • उनके प्रतिद्वंदी अब्दुल समीर को 64 वोट प्राप्त हुए।
  • उपसचिव पद:
  • दीपक दत्त पांडेय को 145 वोट मिले।
  • उनके प्रतिद्वंदी जमीर अहमद को 82 वोट प्राप्त हुए।

नव निर्वाचित पदाधिकारियों का संकल्प

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रूवाली सहित सभी पदाधिकारियों ने कहा कि वे एसोसिएशन और अधिवक्ता हित में पूर्ण निष्ठा व आत्मबल के साथ कार्य करेंगे।

चुनाव संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका

चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन में मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह, सह चुनाव अधिकारी संजय सुयाल, हेमंत धुसिया, गौरव भट्ट, मोहन नाथ गोस्वामी, शिवांशु जोशी और बार क्लर्क मयंक सनवाल ने अहम भूमिका निभाई।

इस अवसर पर अधिवक्ता समाज ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की