स्मार्ट मीटर पर बोले भगत-कांग्रेसियो को इस लिए रास नही आ रहे है क्योंकि वह बिजली चोरो के समर्थक हैं (देखिए वीडियो)


हलद्वानी skt. कॉम
सरकार ने स्मार्ट मीटर को बढ़ावा देने के लिए इस मीटर का विरोध करने वालों पर सीधा हमला किया है।सरकार ने ने अपनी इस पहल को तेज करने के लिए सीनियर नेताओ को मोर्चे पर लगाया है। इसी कड़ी में आज कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने हल्द्वानी स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता तिलकराजबेहड़के किच्छा एवम रंजीत रावत के रामनगर में स्मार्ट मीटर तोड़ने की घटना को “बिजली चोरों की बौखलाहट” करार दिया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर पारदर्शिता और उपभोक्ता हितों के लिए क्रांतिकारी कदम हैं, जिससे बिजली चोरी पर लगाम लगेगी और ईमानदार उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। विधायक भगत ने कहा कि स्मार्ट मीटर की सबसे बड़ी विशेषता इसकी पारदर्शिता है। इससे उपभोक्ता को रीयल टाइम में अपनी बिजली खपत की जानकारी मिलती है और सटीक बिलिंग सुनिश्चित होती है।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता मोबाइल ऐप के जरिए खपत की निगरानी कर सकता है, वहीं कुछ मीटर प्रीपेड सिस्टम के साथ भी आते हैं, जिससे बिजली को रिचार्ज के रूप में उपयोग किया जा सकता है। स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ या बायपास की कोशिश को सिस्टम तुरंत पकड़ लेता है और जरूरत पड़ने पर विभाग उपभोक्ता का कनेक्शन रिमोटली काट भी सकता है।
विधायक ने कहा कि अब विभाग के पास खपत और आपूर्ति का तुलनात्मक डाटा होता है, जिससे चोरी की घटनाओं का पता लगाना आसान हो गया है। प्रेस वार्ता के दौरान बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जो वर्षों से चोरी की बिजली पर ऐश कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस नेता रंजीत रावत की तुलना उस राक्षस से की जिसकी जान तोते में होती है। उन्होंने कहा, “रामनगर में स्मार्ट मीटर तोड़ने की घटना इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस और उसके नेता अब अपनी बिजली चोरी की करतूतों को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए इस तकनीकी क्रांति के खिलाफ कुंठा से ग्रसित होकर सड़क पर तमाशा कर रहे हैं।”विधायक ने भरोसा दिलाया कि स्मार्ट मीटर से ईमानदार उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ कम होगा और बिजली व्यवस्था अधिक पारदर्शी और सुदृढ़ बनेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि इस तकनीकी बदलाव को समझें और किसी के भड़कावे में न आएं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें