नुमाईस शुरू होने से पहले उठे विरोध के सुर भाजपा नेता ने डीएम को लिखा पत्र

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

हर वर्ष विवादों में रहने वाली नुमाइश का इस वर्ष शुरू होने से पहले विरोध के सुर फूटने लगे हैं इस नीचे में कई बार विवाद होते रहे हैं तथा कई बार दुर्घटनाएं भी होते-होती बच्ची कई वरिष्ठ नागरिक संगठन में इस नुमाइश का भी विरोध किया है देर रात्रि तक भारी भरकम ध्वनि के साथ चलने वाली निवासियों तथा बीमार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा इसके अलावा विद्यार्थियों को भी पढ़ाई में सामना करना पड़ता है

इस बार इस नुमाइश का विरोध कोई और नहीं बल्कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और बी डिग्री कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने किया है उन्होंने कहा है कि इस तरह की नुमाइश से स्थानी लोगों को कोई लाभ नहीं होता है बल्कि उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने एमबी कॉलेज के मैदान मे नुमाइश की परमिशन न देने के लिए जिलाधिकारी को पत्र दिया,
हल्द्वानी,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने जिलाधिकारी श्रीमति बंदना सिंह को पत्र देकर एम बी इंटर कॉलेज मैदान मैं नुमाइश की अनुमति न देने की मांग की,
कुंवर ने कहा एम बी इंटर कॉलेज का मैदान आबादी के बीच मैं अगल बगल शिक्षण संस्थान, हॉस्पिटल हैं,वहा पर जाम की हालात रहती है,


मैदान मैं बच्चे खेलते है,वहां पर विकाश प्रदर्शनी के नाम पर नुमाइश लगाया जाना ठीक नहीं है,
नुमाइश मैं बड़े बड़े झूले, मौत के कुंए, जुवा जैसे कार्य होते हैं,
एनजीटी, जीएसटी,फायर, सेफ्टी प्रबंधन के नियमों का खुला उलंघन होता है,


स्कूल के मैदान मे नुमाइश लगाया जाना उचित नही है, एम बी एजुकेशन ट्रस्ट लाखों रुपया लेकर नुमायस का ठेका करते हैं जबकि ऐसे आयोजनों से क्षेत्रीय एवं उत्तराखंड के उत्पादों को कोई लाभ नहीं मिलता है। यहां पर सिर्फ बाहर का व्यापारी आकर स्थानीय लोगों को परेशानी में डालता है तथा अपना मुनाफा जेब में रखकर चलता बनता है तथा वहीं कुछ लोग इस नुमाइश के अदृश्य ठेकेदार बने होते हैं वह इस नुमाइश के छुपे हुए लांभ के अंशदार भी होते हैं लेकिन ना तो यहां पर स्थानीय उत्पादन को कोई प्रोत्साहन मिलता है और ना ही इससे शहर का कोई लाभ होता है बल्कि,वहां पर दुर्घटना होने का खतरा रहता है, नगर बड़े व्यवसायिक आयोजन नही होने चाहिए,हाथरस की घटना से सबक लेना चाहिए,
नुमाइश से गंदगी फैलती है,विमारियों का खतरा बना रहता है,