भालू का आतंक : बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, मौके पर मौत, इलाके में दहशत

कोटद्वार में भालू का आतंक देखने को मिल रहा है. बीरोंखाल में भालू ने बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें बुजर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
भालू ने बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला
घटना रविवार सुबह की है. बिरगणा गांव के तोल्यूं में भालू ने बकरियां चराने गदेरे में गए बुजुर्ग बलबीर सिंह (74) पर अचानक हमला कर दिया. बुजर्ग की चीख-पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी.
इलाके में दहशत का माहौल
जानकारी के अनुसार घटना से करीब एक किलोमीटर दूर वन विभाग की चौकी है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों डर के कारण अपने घरों में ही कैद हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें