शीशे में लगी है काली फिल्म तो हो जाएं सावधान, पुलिस लेगी एक्शन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




चमोली पुलिस कार के शीशे में काली फिल्म लगाकर वाहन दौड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. पुलिस जिन गाड़ियों में काली फ़िल्म लगी है उन्हें रोककर फिल्म उतरवा रही है.


बद्रीनाथ पुलिस ने यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कई वाहनों से काली फिल्म उतरवाई. बता दें पुलिस की ओर से यह अभियान यातायात में सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. पुलिस ने बद्रीनाथ क्षेत्र में वाहनों की जांच की और जिन वाहनों पर काली फिल्म लगी हुई थी, उन्हें रोककर फिल्म उतरवाने के निर्देश दिए.

काली फिल्म लगाने से हो सकते हैं हादसे का शिकार
चमोली पुलिस का कहना है कि गाड़ियों पर अत्यधिक काली फिल्म लगाना दुर्घटनाओं के कारणों में से एक माना जाता है, क्योंकि यह ड्राइवर के दृष्टिकोण को बाधित कर सकती है. इसके अलावा, यह एक आपराधिक गतिविधि में शामिल व्यक्तियों के लिए छिपने का एक जरिया भी बन सकती है.

पुलिस ने की ये अपील
पुलिस ने यात्रियों से अपील कि है कि वे अपनी गाड़ियों पर किसी भी प्रकार की काली फिल्म या टिंट का इस्तेमाल न करें. यह न केवल अवैध है, बल्कि यह सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी नुकसानदेह हो सकता है. पुलिस ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने के मूड में है