हरिद्वार: उर्स मेले में बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, धर्म की आड़ में परोसी अश्लीलता, वीडियो वायरल


धर्म और आस्था के नाम पर लगने वाले मेलों को आपने कई बार देखा होगा, लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार ज़िले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर भैंसवाल गांव से जो तस्वीरें सामने आई, उन्होंने सबको शर्मसार कर दिया।
उर्स मेले में बार-बालाओं ने लगाए ठुमके
बाबा मुल्तानी शेर रहमतुल्लाह चिश्ती की दरगाह पर हर साल की तरह इस बार भी सालाना उर्स का आयोजन हुआ, लेकिन श्रद्धा और इबादत के इस मौके को अश्लीलता ने दागदार कर दिया। गांव में लगे मेले में धार्मिक माहौल की जगह बार-बालाओं के ठुमके और भीड़ का शोरगुल देखने को मिला।
आस्था की आड़ में परोसी जा रही अश्लीलता
खुले मंच पर डांस कार्यक्रम हुए और आयोजन को देखने बड़ी संख्या में लोग जुट गए। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि उर्स जैसे धार्मिक आयोजन में इबादत और दुआएं होनी चाहिए थीं, मगर यहां तो आस्था की आड़ में अश्लीलता परोसी गई। सबसे बड़ी बात यह है कि इस आयोजन में बार-बालाओं के डांस की इजाज़त किसने दी?
ग्रामीणों ने लगाया धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप
क्या आयोजकों ने अनुमति ली थी या स्थानीय पुलिस और प्रशासन सब जानते-बूझते चुपचाप तमाशा देखते रहे? ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसी घटनाएं समाज को गलत संदेश देती हैं और धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाती हैं। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर कब धर्म के नाम पर लगने वाले मेलों में अश्लीलता पर नकेल कसी जाएगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें