अक्टूबर में बचे 17 दिनों में से 11 दिन बंद रहेंगे बैंक!, Bank Holiday पर एक बार डाल लें नजर


October Bank Holiday: बीते दिन यानी 11 अक्टूबर को सभी बैंक बंद रहे क्योंकि वो महीने का दूसरा शनिवार था। तो वहीं आज रविवार को बैकों की छुट्टी है। कल यानी सोमवार को बैंक खुले रहेंगे। लेकिन इस महीने कई ऐसे दिन आएंगे जब बैंक बंद रहने वाले हैं। तो ऐसे में अगर आप इस महीने बैंक जाकर कोई काम करने की सोच रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि इस महीने कब-कब बैंक बंद रहने वाले है। चलिए देख लेते है पूरी लिस्ट।
October Bank Holiday: अक्टूबर में इतने दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
अक्टूबर का महीना खत्म होने में अभी भी 17 दिन बचे हैं। जिनमें से 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। आइए एक बार बैंक में छुट्टियों की इस लिस्ट पर नजर डाल लेते हैं:-
- 18 अक्टूबर (शनिवार) – कटि बिहू के लिए गुवाहाटी में बैंक बंद।
- 19 अक्टूबर (रविवार) – रविवार के साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
- 20 अक्टूबर (सोमवार) – दिवाली (दीपावली) / नरक चतुर्दशी / काली पूजा के लिए अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे.
- 21 अक्टूबर (मंगलवार) – दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) / दीपावली / गोवर्धन पूजा के लिए बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, गंगटोक, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
- 22 अक्टूबर (बुधवार) – दिवाली के दौरान बैंक बंद रहेंगे।
- 23 अक्टूबर (गुरुवार) – भाईदूज पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 25 अक्टूबर (शनिवार) – चौथे शनिवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
- 26 अक्टूबर (रविवार) – रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
- 27 अक्टूबर (सोमवार) – छठ पूजा के कारण कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
- 28 अक्टूबर (मंगलवार) – छठ पूजा (सुबह की पूजा) के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
- 31 अक्टूबर (शुक्रवार) – सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के कारण अहमदाबाद में बैंक बंद रहेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें