हल्द्वानी शहर के इन मार्गों में लगा तिपहिया वाहनों पर प्रतिबंध, हाईवे पर नहीं दौड़ेंगे ई-रिक्शा

Ad
ख़बर शेयर करें
दशहरा पर रामनगर में डायवर्ट रहेंगे रूट, पुलिस ने तैयार किया डायवर्जन प्लान, डाल लें एक नजर

नैनीताल पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्ययोजना बनाई है. जिसके तहत हल्द्वानी शहर के कई मार्गों में तिपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के फैसला लिया गया है. इसके साथ ही अब आपको ई–रिक्शा मुख्य हाईवे पर दौड़ते हुए नजर नहीं आएंगे.

हाईवे पर नहीं दौड़ेंगे ई-रिक्शा

पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी शहर के जीरो जोन में सभी प्रकार के तिपहिया वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं. इसके साथ ही अब ई–रिक्शा मुख्य हाईवे में नहीं चलेंगे. नैनीताल एसएसपी के मुताबिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही की जाएगी.

इन मार्गों पर तिपहिया वाहनों पर लगा प्रतिबंध

  • मंगलपडाव टैम्पू स्टैंड से सिंधी चौराहे की ओर
  • सरगम टैम्पू स्टैण्ड से हिन्दु धर्मशाला की ओर
  • भोलानाथ टैम्पू स्टैण्ड से कालाढुंगी तिराहा की ओर
  • नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज चौराहा की ओर

इन मार्गों पर नहीं होगा ई-रिक्शा का संचालन

हल्द्वानी शहर के मुख्य हाईवे नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड और कालाढूंगी रोड में ई-रिक्शा संचालन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है. हल्द्वानी शहर के प्रभारी यातायात शिवराज सिंह ने सभी ऑटो, ई- रिक्शा, टैक्सी चलाने वाले चालकों को इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में वाहन न चलाने की हिदायत दी है. इसके साथ ही पुलिस ने निर्धारित स्टैंड से ही अपने वाहनों का संचालन, रोड में वाहनों को खड़ा न करने की अपील की है.