बदरीनाथ समेत ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, कल से रहेगा मौसम का ये हाल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ी जनपदों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और बारिश का दौर जारी हैं। इसी बीच बदरीनाथ धाम में बर्फबारी से श्रद्धालुओं के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज पहाड़ों पर बारिश का अंतिम दिन है। आज पहाड़ों में बारिश का अंतिम दिन है।


आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में 3500 मीटर या उससे अधिक की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की भी संभावना है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में तापमान गिर गया है।


ऐसे में सुबह और शाम के समय सर्दी हो रही है। हालांकि, दिन में धूप के कारण सर्दी से कुछ राहत है। मौसम विभाग के अनुसार 11 से लेकर 14 नवंबर तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की है।