आयुर्वेदिक विवि के कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, दिवाली से पहले देने की मांग

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें
ayurvedic university

आयुर्वेद विवि के कर्मचारियों को बीते दो महीने से वेतन नहीं मिला है। कर्मचारी दिवाली से पहले वेतन देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार से इन कर्मचारियों को झटका लगा है। सरकरा ने कर्मचारियों के वेतन भुगतान से पहले ही वेतन निर्धारण का स्पेशल ऑडिट करने के निर्देश दे दिए हैं।

आयुर्वेदिक विवि के कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन

आयुर्वेदिक विवि के कर्मचारियों को दिवाली से पहले वेतन नहीं मिल पाएगा। सरकार ने वेतन भुगतान से पहले वेतन निर्धारण का स्पेशल ऑडिट करने के निर्देश दे दिए हैं। आयुर्वेद विभाग की अनुसचिव ज्योति सिंह की ओर से इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि आयुर्वेद विवि ने कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए शासन से बजट मांगा है। जिस पर शासन ने बजट आवंटन से पहले कर्मचारियों को वेतन देने से पहले वेतन निर्धारण पर रिपोर्ट मांगी है।

स्पेशल ऑडिट कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश

आयुर्वेदिक विवि के कर्मचारियों को वेतन देने से पहले स्पेशल ऑडिट कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। अब ऐसे में दिवाली से पहले कर्मचारियों को वेतन मिलना मुश्किल है। वेतन मिलने में अभी समय लग सकता है। कर्मचारी दीवाली से पहले वेतन भुगतान की आस लगाए बैठे थे लेकिन अब इसमें देरी होती नजर आ रही है।

कर्मचारियों ने की दिवाली से पहले देने की मांग

कर्मचारी दिवाली से पहले वेतन देने की मांग कर रहे हैं। अब इसे लेकर आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि आयुर्वेद शिक्षा और इसके शैक्षिक फैकल्टी के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उनका कहना है कि उनकी समस्याओं को अनसुना किया जा रहा है।